ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 3:01 PM IST

राज्यपाल गुरमीत और सीएम धामी पहुंचे चीन बॉर्डर. टिहरी में कपड़े की दुकान में लगी आग. छियालेख और गर्ब्यांग के पास हादसों को दावत दे रही बॉर्डर की लाइफ लाइन. पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर सियासत तेज. वाल्मीकि गैंग के दो और शूटर गिरफ्तार. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

  1. राज्यपाल गुरमीत और सीएम धामी पहुंचे चीन बॉर्डर, सेना के जवानों को दी दीपावली की बधाई
    राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को दीपावली के मौके पर चीन बॉर्डर से सटे इलाके जोशीमठ और माणा पहुंचे. यहां पर दोनों ने सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाई और उन्हें बधाई दी.
  2. टिहरी में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख
    टिहरी जिले में ऋषिकेश-चंबा के बीच खाड़ी बाजार में गुरुवार को एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. वहीं समय रहते आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया, वरना बढ़ा हादसा हो सकता था.
  3. छियालेख और गर्ब्यांग के पास हादसों को दावत दे रही बॉर्डर की लाइफ लाइन, ईटीवी भारत ने लिया जायजा
    चीन और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क से यातायात भले ही सुचारू हो गया हो, लेकिन अभी भी कई मुश्किलें यहां मुंह बाए खड़ी है. इस रोड पर आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं है. बावजूद इसके स्थानीय लोग और भारतीय सेना इसी रास्ते से आवागमन करती है.
  4. पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर सियासत तेज, राजनीति करने का लगाया आरोप
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले ही राजनीति शुरू हो गई है. विपक्षी दलों ने पीएम के दौरे को चुनावी दौरा करार दिया है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.
  5. वाल्मीकि गैंग के दो और शूटर गिरफ्तार, नवविवाहित की हत्या के लिए मिली थी 10 लाख रुपए की सुपारी
    हरिद्वार में नवविवाहिता की हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी लेने वाले वाल्मीकि गैंग को दो शूटरों को उत्तराखंड एसटीएफ ने रुड़की से गिरफ्तार किया है. इस मामले में इससे पहले भी पुलिस तीन शूटरों को गिरफ्तार कर चुकी है.
  6. मुरादाबाद रेल मंडल ने यात्रियों को दी राहत, इन दो ट्रेनों में लगाए अतिरिक्त कोच
    दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को राहत दी है. भीड़ को देखते हुए देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस और देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं.
  7. सिंचाई विभाग ने सरकार को भेजा साढ़े 7 करोड़ का एस्टीमेट, 65 लाख से संवरेगा मां गर्जिया मंदिर
    पिछले महीने आई बाढ़ में सिंचाई विभाग को काफी नुकसान हुआ है. करीब एक महीने बाद सिंचाई विभाग ने नुकसान का आकलन कर लिया है और राज्य सरकार को साढ़े सात करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर भेजा है.
  8. PM मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर चमोली में भी तैयारियां पूरी, गौचर हवाई पट्टी पर हो सकती है इमरजेंसी लैंडिंग
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. केदारनाथ में मौसम खराब होता है तो वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर प्रधानमंत्री गौचर में लैंड कर सकते हैं. जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है.
  9. केंद्रीकेंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री भट्ट ने की तीर्थ पुरोहितों को धैर्य रखने की अपील, कहा- सरकार जल्द लेगी फैसला
    केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने तीर्थ पुरोहितों को धैर्य रखने की अपील की है. अजय भट्ट ने कहा कि आयोग का गठन किया गया है और आयोग की फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है. जल्द इस पर सरकार कोई बड़ा निर्णय लेगी.
  10. प्रदेशवासियों को धामी सरकार का तोहफा, उत्तराखंड में 2 रुपए और सस्ता हुआ पेट्रोल
    केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर ₹5 और ₹10 एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बड़ा ऐलान किया है. उत्तराखंड सरकार ने भी आगे आते हुए पेट्रोल पर ₹2 प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.