ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 3:01 PM IST

मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही कोरोना किट. कोरोना से नैनीताल एरीज के पूर्व निदेशक अनिल पांडे का निधन. कोरोनाकाल में मंत्रियों के आवास पर आम लोगों के ENTRY बंद. मदन कौशिक ने अपने ऑफिस को कंट्रोल रूम में किया तब्दील. एक क्लिक में पढ़े दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

1- मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही कोरोना किट, पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो बनी रोड़ा

राजधानी देहरादून में कोरोना किट को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि देहरादून सीएमओ कार्यालय में होम आइसोलेशन वाले मरीजों की कोरोना किट धूल फांक रही हैं.

2- कोरोना से नैनीताल एरीज के पूर्व निदेशक अनिल पांडे का निधन

आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के पूर्व निदेशक और वैज्ञानिक अनिल पांडे का हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.

3- उत्तराखंड: कोरोनाकाल में मंत्रियों के आवास पर आम लोगों के ENTRY बंद

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. जिसके बाद अब यमुना कॉलोनी स्थित मंत्रियों के आवास पर आम लोगों की एंट्री भी बंद कर दी गई है.

4- मदन कौशिक ने अपने ऑफिस को कंट्रोल रूम में किया तब्दील, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश के हर जनपद के अस्पताल कोरोना मरीजों से भरे हुए हैं. वहीं, अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं न होने और कम संसाधनों के कारण लोग काफी डरे हुए हैं.

5- सांसद अजय भट्ट ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. जिसको देखते हुए नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया.

6- केदारनाथ में जमी तीन फीट से ज्यादा बर्फ, बारिश से कई मार्ग बाधित

केदारनाथ धाम में बीते तीन दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते केदारनाथ में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ गए हैं.

7- मसूरी में बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश और ओलावृष्टि के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

8- गर्मी आते ही बढ़ी 'देसी फ्रिज' की मांग, खरीदारी कर रहे लोगों ने बताई खासियत

गर्मी के इस मौसम में ठंडे पानी के लिए देसी फ्रिज यानी मटका से बेहतर कोई उपाय नहीं है. ठंडे पानी के लिए इन दिनों देसी फ्रिज की मांग बढ़ गई है.

9- घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, घायल

मंगलार इलाके में अपनी दो बेटियों के साथ खेत में घास काट रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. दोनों बेटियों के चीख-पुकार सुनकर गुलदार महिला को छोड़ जंगल की ओर भाग गया.

10- चोरों ने दुकान पर किया हाथ साफ, तलाश में जुटी पुलिस

शहर के आईटीआई क्षेत्र में चोरों ने जनरल स्टोर से नकदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया. दुकान स्वामी को भनक लगते ही उसने आईटीआई थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.