ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 12:52 PM IST

योगेश भट्ट ने राज्य सूचना आयुक्त के रूप में ली शपथ, 3 वर्ष का होगा कार्यकाल.हरिद्वार CMO के कार्यालय में धूल फांक रहे Hero के फर्स्ट एड वाहन, वीडियो वायरल.कोहरे के आगोश में समाई धर्मनगरी, विजिबिलिटी कम होने से रेंगते दिखाई दिए वाहन. देहरादून में गुरुवार से शुरू होगा पुलिस वीक, 'उत्तराखंड पुलिस मंथन चुनौती एवं समाधान' है थीम.छात्रसंघ चुनाव नामांकन: देहरादून DAV में NSUI ने जारी किया संकल्प पत्र, नैनीताल DSB कॉलेज में भी उत्साह. खाद्य मंत्री रेखा आर्य का ऐलान, 31 दिसंबर तक सभी पात्रों को मिल जायेगा राशन कार्ड. हरिद्वार में फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट छीन ले गए स्कूटी, कोर्ट ने कहा मुकदमा दर्ज करो. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

1-योगेश भट्ट ने राज्य सूचना आयुक्त के रूप में ली शपथ, 3 वर्ष का होगा कार्यकाल

धामी सरकार द्वारा राज्य सूचना आयुक्त के रूप में नामित वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट ने राजभवन में पद एवं गोपनियता की शपथ ले ली है. राज्यपाल ले जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने उन्हें शपथ दिलवाई. बता दें कि राज्य में काफी समय से राज्य सूचना आयुक्त का पद खाली पड़ा था. कई नामों पर मंथन के बाद धामी सरकार ने योगेश भट्ट का नाम फाइनल किया.

2-हरिद्वार CMO के कार्यालय में धूल फांक रहे Hero के फर्स्ट एड वाहन, वीडियो वायरल

हीरो कंपनी के प्राथमिक उपचार वाहन हरिद्वार सीएमओ कार्यालय में धूल फांक रहे हैं. धूल फांक रहे वाहनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है.

3-कोहरे के आगोश में समाई धर्मनगरी, विजिबिलिटी कम होने से रेंगते दिखाई दिए वाहन

हरिद्वार में इस सीजन में पहली बार कोहरा देखने को मिला है. धर्मनगरी में कोहरे (haridwar fog) ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. कोहरे की वजह से वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

4-देहरादून में गुरुवार से शुरू होगा पुलिस वीक, 'उत्तराखंड पुलिस मंथन चुनौती एवं समाधान' है थीम

गुरुवार से उत्तराखंड पुलिस का तीन दिवसीय पुलिस वीक शुरू होगा. इस बार पुलिस वीक की थीम 'उत्तराखंड पुलिस मंथन चुनौती एवं समाधान' है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस वीक का शुभारंभ करेंगे. पुलिस वीक में पुलिस के जवानों और जनता को भी शामिल किया जाएगा.

5-छात्रसंघ चुनाव नामांकन: देहरादून DAV में NSUI ने जारी किया संकल्प पत्र, नैनीताल DSB कॉलेज में भी उत्साह

उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. आज से नामांकन शुरू हो गए हैं. उत्तराखंड के छात्रों के लिहाज से सबसे बड़े कॉलेज डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून (DAV PG College Dehradun) में 24 दिसंबर को चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी छात्र संगठनों ने कमर कस ली है. एनएसयूआई ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. डीएवी में NSUI और ABVP के बीच अध्यक्ष पद को लेकर टक्कर रहती है. वहीं, कुमाऊं विवि में भी 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे.

6-खाद्य मंत्री रेखा आर्य का ऐलान, 31 दिसंबर तक सभी पात्रों को मिल जायेगा राशन कार्ड

खाद्य मंत्री रेखा आर्य (Food Minister Rekha Arya) ने खाद्य विभाग के अधिकारियों और सभी जनपदों के जिलापूर्ति अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए. साथ ही 31 दिसम्बर तक सभी जिलापूर्ति अधिकारियों को पात्र लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

7-हरिद्वार में फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट छीन ले गए स्कूटी, कोर्ट ने कहा मुकदमा दर्ज करो

बैंकों और फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों की गुंडई की खबरें आप अक्सर सुनते रहते होंगे. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार में भी सामने आया है. यहां स्कूटी की किस्त जमा नहीं करने पर फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट स्कूटी छीनकर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो पीड़ित कोर्ट पहुंचा. अब कोर्ट ने पुलिस को फाइनेंस कंपनी के एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

8-रुद्रप्रयागः स्वामी माधवाश्रम अस्पताल के डॉक्टर पर वसूली का आरोप, ड्रेसिंग के नाम पर लिए ₹850

रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के चिकित्सक पर अवैध वसूली का आरोप लगा है. आरोप है कि एक महिला से पट्टी कराने की एवज में 850 रुपए लिए गए. इसके साथ ही डॉक्टरों पर बाहर से दवाई लिखने का भी आरोप है. खास बात ये है कि अस्पताल के सीएमओ भी अवैध वसूली की शिकायतें मिलने की बात कह रहे हैं.

9-रुड़की में ई रिक्शा चालक ने महिला ट्रैफिक सिपाही को पीटा, वर्दी फाड़ी, वायरलेस तोड़ा

रुड़की में ई रिक्शा चालक ने महिला ट्रैफिक सिपाही की पिटाई कर दी. चालक ने महिला सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी. महिला सिपाही ने जब वायरलेस से विभाग को सूचना देनी चाही तो ई रिक्शा चालक ने वायरलेस सेट छीनकर सड़क पर पटक दिया. पुलिस ने ई रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको हिरासत में ले लिया है. ये घटना तब हुई जब महिला ट्रैफिक सिपाही ने चालक से नो पार्किंग में ई रिक्शा खड़ा करने को मना किया.

10-कालाढूंगी हादसे में चंद सेकंड में रुक गई युवक की सांसें, खौफनाक वीडियो आया सामने

हल्द्वानी कालाढूंगी से हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. पवलगढ़ में टेंपो व बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत (Kaladhungi tempo and bike accident) हो गयी. भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक के पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.