ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 12:59 PM IST

काशीपुर में किसानों और पुलिस में झड़प, पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश. कोटद्वार में वायरल हो रहा सेना भर्ती से जुड़ा वीडियो, जानिए सच. महिलाओं को ढाल बना रहे नशा तस्कर, गांजे के साथ दो युवतियां गिरफ्तार. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
uttarakhand top ten news at 1pm

1- काशीपुर में किसानों और पुलिस में झड़प, पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

दिल्ली में किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए काशीपुर के किसान बाजपुर से होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया.

2-कोटद्वार में वायरल हो रहा सेना भर्ती से जुड़ा वीडियो, जानिए सच

कोटद्वार में सेना भर्ती का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दौड़ के दौरान फिनिसिंग प्वाइंट से पहले एक युवक गड्ढे से निकलकर दौड़ में शामिल हो जाता है. ये वीडियो कोटद्वार सेना भर्ती रैली का बताया जा रहा है.

3-महिलाओं को ढाल बना रहे नशा तस्कर, गांजे के साथ दो युवतियां गिरफ्तार

अल्मोड़ा में महिलाओं की मदद से नशे की तस्करी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है.

4-पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जयंती, सांप्रदायिक सद्भाव के रहे मिसाल

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली को भारतीय इतिहास में पेशावर कांड के नायक के रूप में याद किया जाता है. उनकी जयंती के मौके पर प्रदेश भर में लोग उन्हें याद कर रहे हैं.

5-बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठेंगे डॉ अनिल जोशी, देंगे खास संदेश

देश के जाने माने पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी आज रात 9 बजे कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

6-मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से सम्मानित होंगे कई अधिकारी, देखें लिस्ट

उत्तराखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को हर साल सम्मानित करने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार योजना की शुरुआत की थी. इस साल भी अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारियों का चयन किया गया है, जिन्हें सम्मानित किया जाएगा.

7-ESIS अस्पताल की निर्माण कंपनी ने 18 करोड़ रुपये किए वापस, जानिए वजह

कोटद्वार में ईएसआईएस अस्पताल के निर्माण को लेकर कर्मकार कल्याण बोर्ड पर वित्तीय नियमों के खिलाफ भुगतान करने के आरोप लगाए गए थे. इसके बाद श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने मामले में सामने आकर किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने की बात कही थी. वहीं, मामला गरमाता देख निर्माण ब्रिज एंड रूफ कंपनी ने 18 करोड़ रुपए बोर्ड को वापस कर दिये हैं.

8-YearEnder: साल 2020 में प्रदेश में इन चेहरों ने बटोरी सुर्खियां, जानिए क्यों

साल 2020 को खत्म होने में बस कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. लेकिन साल 2020 में प्रदेश के किन अधिकारियों ने खबरों में सुर्खियां बटोरीं उस पर एक नजर डालते हैं.

9-श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव पर कार्रवाई, उच्च शिक्षा विभाग में हुए अटैच

प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी को विवि से कार्यमुक्त करते हुए शासन में अटैच कर दिया.

10-जन्मदिन विशेष: अटल जी का उत्तराखंड से था विशेष नाता, देहरादून के इस स्कूटर से जुड़ी हैं यादें

आज भारतीय राजनीति के अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. अटल जी का उत्तराखंड से विशेष अनुराग था. यहां की शांत वादियां उन्हें लुभाती थीं. अटल जी को एक राजनेता के रूप में भी उत्तराखंड के लोग बहुत पसंद करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.