ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 1:02 PM IST

मेजर विभूति ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र, 5 आतंकियों को उतारा था मौत के घाट. श्रीनगर में पानी के मीटर हटाने के लिए सड़कों पर उतरी कांग्रेस, राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी. ऋषिकेश में पेड़ों से मकान को खतरा, लोगों ने वन विभाग को दिया ज्ञापन. बारात आने से पहले थाने पहुंची दुल्हन, पुलिस से बोली- नहीं करनी शादी. गढ़वाल विवि: UG फर्स्ट ईयर की ऑफलाइन क्लास 3 दिसंबर से होगी शुरू. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

1-Gallantry Awards 2021: मेजर विभूति ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र, 5 आतंकियों को उतारा था मौत के घाट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. सोमवार को दिल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में उनकी पत्नी उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका कौल और मां ने राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण किया.

2-श्रीनगर में पानी के मीटर हटाने के लिए सड़कों पर उतरी कांग्रेस, राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी

श्रीनगर में कांग्रेसियों ने स्थानीय जनता के साथ पानी के मीटरों हटाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला.

3-ऋषिकेश: पेड़ों से मकान को खतरा, लोगों ने वन विभाग को दिया ज्ञापन

ऋषिकेश के शिवाजी नगर में यूकेलिप्टिस की सूखी टहनियां लगातार लोगों के घरों के छतों में गिर रही है, जिससे लोग काफी डरे हुए है. उन्होंने वन विभाग से इन पेड़ों को कटाने की मांग की है.

4-गढ़वाल विवि: UG फर्स्ट ईयर की ऑफलाइन क्लास 3 दिसंबर से होगी शुरू

HNB गढ़वाल विवि के यूजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू होगी. जबकि पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू होगी.

5-बारात आने से पहले थाने पहुंची दुल्हन, पुलिस से बोली- नहीं करनी शादी

हरिद्वार में शादी के कुछ घंटे पहले दुल्हन कनखल पुलिस पहुंची गई. दुल्हन को थाने में देख सब हैरान हो गए और उससे थाने आने की वजह जानी.

6-देहरादून में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी ने युवती से 3.50 लाख रुपए ठगे

देहरादून में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का नया मामला सामने आया है. पीड़िता ने पटेल नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

7-टाटा सूमो गहरी खाई में गिरी, ड्राइवर समेत दो लोग लापता

चमोली में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. मठ-बेमरु मोटर मार्ग पर बेमरु गांव के पास टाटा सूमो गहरी खाई में गिर गई. टाटा सूमो का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति लापता बताया जा रहे है.

8-मसूरी में पर्यटक ने की फायरिंग, स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच हुई जमकर मारपीट

मसूरी माल रोड पर रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई है, जब एक पर्यटक ने स्थानीय व्यक्ति पर पिस्टल तानते हुए हवाई फायरिंग की. हवाई फायरिंग करने के बाद पर्यटक अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच वनवे को लेकर विवाद हुआ था.

9-शीतकाल के लिए बंद हुए मद्महेश्वर के कपाट, अब 6 महीने ओंकारेश्वर मंदिर में होगी पूजा अर्चना

आज (22 नवंवर सोमवार) द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट बंद हो गए. वहीं, 25 नवम्बर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी.

10-विकास को आइना दिखा रहीं जर्जर सड़कें, यहां वाहन तो छोड़िए पैदल चलना भी मुश्किल

हरिद्वार जिले के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों को सड़क की वजह से रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खेलडी से सिकरोड़ा गांव तक जाने वाली सड़क इतनी खस्ताहाल हो चुकी है कि यहां पर वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.