ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 11:04 AM IST

CM धामी ने बाबा केदार का लिया आशीर्वाद, पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा,सरकार और ऊर्जा निगम कर्मचारियों के बीच सकारात्मक रही बैठक, आज निकल सकता है कोई हल, मद्महेश्वर धाम में बारिश का कहर, मंदिर परिसर में जमा हुआ पानी और मलबा, आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

1-CM धामी ने बाबा केदार का लिया आशीर्वाद, पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री ने धाम में पहुंचते ही पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. जिसके बाद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने गए.

2-सरकार और ऊर्जा निगम कर्मचारियों के बीच सकारात्मक रही बैठक, आज निकल सकता है कोई हल

मुख्य सचिव एसएस संधू और ऊर्जा कर्मचारियों को बातचीत सकारात्मक रही है. ऐसे में कर्मचारियों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जल्द ही कोई हल निकल सकता है. आज एक बार फिर मुख्य सचिव ऊर्जा कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगे.

3-मद्महेश्वर धाम में बारिश का कहर, मंदिर परिसर में जमा हुआ पानी और मलबा

द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात मद्महेश्वर धाम में भारी बारिश होेने से अफरा-तफरी का माहौल है. बारिश का पानी और मलबा मंदिर प्रांगण सहित आसपास के क्षेत्र में भर गया है. मंदिर में रह रहे लोग इधर-उधर सुरक्षित स्थानों पर भाग गये हैं. धाम में लगातार बारिश हो रही है. ऊपरी पहाड़ी में जल मोड़ नाली का निर्माण ना होने से नदी नाले उफान पर हैं.

4-गढ़वाल-कुमाऊं में जल्द लगेंगे इंटरनेट एक्सचेंज, डिजिटल रिवोल्यूशन के लिए अनिल बलूनी की पहल

भारतीय नौसेना के रियर एडमिरल सूरज बेरी आज जोशीमठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने माउंट त्रिशूल आरोहण के दौरान हुए हिमस्खलन हादसे की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक्सपीडिशन दल के लापता नौसेना अधिकारी और पोर्टर की तलाश जारी है.

5-Mount Trishul Avalanche: रियर एडमिरल सूरज बेरी बोले- बॉडी न मिलने तक जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन

जल्द ही गढ़वाल और कुमाऊं में इंटरनेट एक्सचेंज लगाये जाएंगे. ये जानकारी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दी है. इसे लेकर उन्होंने आज केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से मुलाकात की.

6-मारपीट मामला: कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा था दम

सिडकुल थाना क्षेत्र में बीते दिनों युवक को घर से बुलाकर बेरहमी से पिटाई कर आरोपी उसे सड़क पर फेंक गए थे. वहीं, घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

7-अल्मोड़ा जेल से गैंग ऑपरेट कर रहा था कलीम, वारदात से पहले 4 शूटर हरिद्वार से अरेस्ट

एसटीएफ ने हरिद्वार से कलीम अहमद गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है. अल्मोड़ा जेल में बंद कलीम जेल से शूटरों को निर्देश दे रहा था. एसटीएफ ने जेल में छापा मारकर मोबाइल और नकदी बरामद की है.

8-उत्तरकाशी कार हादसे में लापता शख्स का शव भागीरथी नदी से बरामद, दूसरा निकालने की कोशिश जारी

बीती रविवार सुबह भकड़ा के समीप भागीरथी नदी में एक कार समा गई थी. करीब 36 घंटे के रेस्क्यू के बाद टीम को नदी में एक शव मिला है. साथ ही दूसरे शव को निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है. पुलिस ने नदी से बाहर निकाले शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

9-SSJ विश्वविद्यालय के कुलपति पर अभद्रता का आरोप, छात्रों ने किया घेराव

कुलपति द्वारा छात्रों के साथ अभद्रता करने को लेकर सोबन सिंह जीना (एसएसजे) परिसर के छात्र-छात्राओं ने कुलपति कार्यालय में जमकर हंगामा किया. साथ ही कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित छात्रों का कहना है कि जबतक कुलपति छात्र छात्राओं से माफी नहीं मांगते, तब तक वह प्रदर्शन जारी रखेंगे.

10-उत्तराखंड के इन शहरों में ये हैं आज डीजल-पेट्रोल के दाम, देखें यहां

राजधानी में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली सा बदलाव देखने को मिला है. देहरादून में कुछ पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. जबकि, रुद्रपुर और हल्द्वानी में भी डीजल और पेट्रोल के दाम में थोड़ा फेरबदल हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.