ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 12:54 PM IST

उत्तराखंड में अब शादी में केवल 100 लोग ही होंगे शामिल. राजनीति के धुरंधर थे 'बचदा', 4 बार लगातार MP बन बनाया था रिकॉर्ड. आज पंचतत्व में विलीन होंगे बचदा. सीएम तीरथ देंगे बची सिंह रावत को अंतिम विदाई. एक क्लिक में पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand-top-10-news-at-1-pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

1-जरूरी खबर: उत्तराखंड में अब शादी में केवल 100 लोग ही होंगे शामिल

प्रदेश में इस समय कोरोना के 17,293 एक्टिव केस हैं. रविवार को 2630 नए मामले सामने आए थे. ऐसे में सरकार ने कुछ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है. ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.

2-राजनीति के धुरंधर थे 'बचदा', 4 बार लगातार MP बन बनाया था रिकॉर्ड

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत चार 4 बार सांसद रहे चुके थे. वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री भी थे. जानिए इसके अलावा उनका पूरा राजनीतिक सफर...

3-आज पंचतत्व में विलीन होंगे बचदा, अंतिम संस्कार में CM तीरथ होंगे शामिल

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत का आज हल्द्वानी के रानी बाग स्थित चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका शनिवार रात को एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया था.

4-लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दिलीप सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दिलीप सिंह रावत हाल ही में सल्ट उपचुनाव से प्रचार-प्रसार कर वापस लौटे थे. जिसके बाद से ही उन्हें खासी और बुखार की शिकायत थी. डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

5-महाकुंभ के सफल आयोजन से खुश जूना अखाड़ा, CM तीरथ को करेंगे सम्मानित

आगामी 21 अप्रैल को जूना अखाड़ा महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सम्मानित करेगा. अधिष्ठात्री मां महामाया देवी में सीएम तीरथ पूजा-अर्चना करेंगे.

6-रिक्तियां भरने वाला आयोग खुद है 'खाली', सरकार से ढांचा संशोधन की मांग

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) में 64 पद सृजित हैं. इसमें से 20 पदों पर ही रेग्युलर कर्मचारी काम कर रहे हैं. ऐसे में आयोग में ही कर्मचारियों का टोटा है.

7-उत्तराखंड बीजेपी के संगठन महामंत्री अजय कुमार कोरोना पॉजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर पहले के मुताबिक ज्यादा घातक साबित हो रही है. उत्तराखंड में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं. आम से लेकर खास तक हर किसी को कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है.

8-कांग्रेस कोरोना मरीजों की मदद के लिए देहरादून में बनाएगी कंट्रोल रूम

उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देहरादून में कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करने का फैसला लिया है.

9-कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अलर्ट हुई दून पुलिस, वसूला दो लाख से अधिक का जुर्माना

देहरादून जनपद में आज कुल 1090 चालान किए गए. जिसमें बिना मास्क के 967 चालान किए गए. कुल 2,18,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

10-गौला का जलस्तर घटने से गहराया संकट, सिंचाई के अभाव में झुलस रही फसल

हल्द्वानी का काफी बड़ा इलाका खेतों में सिंचाई के लिए गौला नदी पर ही निर्भर हैं. लेकिन इस साल गौला नदी का जल स्तर कम होने से किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में किसानों के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.