ETV Bharat / state

जल्द बदलेगी इन 16 शहरी क्षेत्रों की तस्वीर, उत्तराखंड को मिली 1400 करोड़ की सौगात

author img

By

Published : Oct 25, 2019, 8:02 AM IST

Updated : Oct 25, 2019, 8:26 AM IST

1400 करोड़ की योजना को मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश के 16 शहरी क्षेत्रों में पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज, सड़क, परिवहन, आईसीटी आदि क्षेत्रों के काम में तेजी आएगी. इस योजना को मंजूरी मिलने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

देहरादून: उत्तराखंड को केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिली है. प्रदेश को केंद्र की तरफ से 16 शहरी क्षेत्रों के लिये 1400 करोड़ रूपये की योजना को मिली हरी झंडी है. इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि 1400 करोड़ की योजना को मंजूरी मिलने के बाद शहरी क्षेत्रों में पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज, सड़क, ट्रांसपोर्ट, आईसीटी संबंधी क्षेत्रों के काम में तेजी आएगी.

पढ़ें: CM ने कुमाऊं मंडल को दी बड़ी सौगात, 200 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम चल रहा है. आल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, भव्य नई केदारपुरी, सहकारिता विकास परियोजना के बाद अब शहरी क्षेत्रों के लिये परियोजना को मंजूरी उत्तराखंड के विकास के लिए बड़ी देन है.

पहले चरण में 5 नगर निकायों के लिये 1400 करोड़ की मंजूरी
पहले चरण में देहरादून जिले के डोईवाला और विकासनगर, पिथौरागढ़ जिले के पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर के काशीपुर व रुद्रपुर में 24 घटें पेयजल, अपशिष्ट जल प्रबंधन, बरसाती जल संरक्षण, शहरी सड़कें, यातायात और पार्किंग वैंडिंग जोन, सूचना संपर्क तकनीकी और ओपन स्पेस जैसे कार्य किए जायेंगे.

पढे़ं: हर्षिल के एप्पल फ़ेस्टिवल में सीएम का ऐलान- सेब की बीमारियों का पता लगाएंगे वैज्ञानिक

दूसरे चरण में 11 नगर निकायों के लिये भी 1400 करोड़ का प्रस्ताव

दूसरे चरण में चमोली, पौड़ी, चम्पावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और उधम सिंह नगर के ग्यारह नगर निकायों (गोपेश्वर, जोशीमठ, श्रीनगर, टनकपुर, चम्पावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, किच्छा, खटीमा, जसपुर, सितारगंज) में भी 1400 करोड़ रूपये से समान कार्य किये जाने प्रस्तावित हैं.

परियोजना के तहत प्रदेश के कुल 9 जिलों के 16 नगरों में पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज, सड़क, ट्रांसर्पोट, आईसीटी आदि कार्य कुल दो चरणों में प्रस्तावित हैं. जिसकी अवधि 10 वर्ष रहेगी. जिसकी कुल प्रस्तावित लागत 2800 करोड़ रूपये आंकी गयी है.

एआईआईबी से है वित्त पोषित

यह परियोजना एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) द्वारा वित्त पोषित हैं. परियोजना का नियमन शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत गठित उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (UUSDA) द्वारा किया जायेगा.

Intro:उत्तराखंड के 16 शहरी क्षेत्रों के लिये 1400 करोङ रूपए की योजना को मिली मंजूरी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार जताया

पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज, सड़क, ट्रांसपोर्ट , आई0सी0टी0 के होंगे काम

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारत सरकार द्वारा राज्य के 16 शहरी क्षेत्रों के लिए 1400 करोङ रूपए की योजना को स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि  इससे राज्य के शहरी क्षेत्रों में अवस्थापना विकास खासतौर पर पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज, सड़क, ट्रांसपोर्ट, आई0सी0टी0 संबंधी काम तेजी से होंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड पर विशेष ध्यान है।  आल वेदर रोङ, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, भव्य नई केदारपुरी, सहकारिता  विकास परियोजना के बाद  अब शहरी क्षेत्रों के लिये परियोजना को मंजूरी उत्तराखंड के विकास के लिए बङी देन है। Body:राज्य सरकार भी नए भारत के अनुरूप नए उत्तराखंड के लिए पूरी  गम्भीरता से काम कर रही है। देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम चल रहा है। 

पहले चरण में 5 नगर निकायों के लिये 1400 करोङ की मंजूरी

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया  कि  उत्तराखंड  के  16 मध्यम श्रेणी के नगर निकायों में विभिन्न अवस्थापना विकास कार्यों के लिए  तैयार परियोजना ‘‘मध्यम श्रेणी के नगर निकायों में शहरी अवस्थापना विकास (अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेन्ट आफ सेकेन्डरी टाऊन)’’ के पहले चरण के लिये  1400 करोड़ रूपये (200 मीलियन अमेरिकी डालर) की मंजूरी भारत सरकार के  आर्थिक कार्य विभाग (DEA) द्वारा  दी गई है। पहले चरण में देहरादून के डोईवाला व विकासनगर  पिथौरागढ़ के पिथौरागढ और ऊधम सिंह नगर के काशीपुर व रुद्रपुर  में 24x7 पेयजल, अपशिष्ट जल प्रबन्धन, बरसाती जल प्रबन्धन, शहरी सड़कें, यातायात और पार्किंग वैंडिंग जोन, सूचना संपर्क तकनीकी और ओपन स्पेस जैसे कार्य किए जायेंगे।

दूसरे चरण में 11 नगर निकायों के लिये भी 1400 करोङ का प्रस्ताव

         इसके अतिरिक्त दूसरे चरण में छः जिलों (चमोली, पौड़ी, चम्पावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधम सिंह नगर) के ग्यारह नगर निकायों (गोपेश्वर, जोशीमठ, श्रीनगर, टनकपुर, चम्पावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, किच्छा, खटीमा, जसपुर, सितारगंज) में भी 1400 करोड़ रूपये से समान कार्य किये जाने प्रस्तावित हैं।Conclusion:पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज, सङक परिवहन, सूचना एवं संचार तकनीक के होंगे काम

         परियोजना के अन्तर्गत प्रदेश के कुल 9 जिलों के 16 नगरों में पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज, सड़क, ट्रांसर्पोट, आई0सी0टी0 आदि कार्य कुल दो चरणों में प्रस्तावित हैं। जिसकी अवधि 10 वर्ष रहेगी। जिसकी कुल प्रस्तावित लागत 2800 (400 मीलियन अमेरिकी डालर) करोड़ रूपये हैं। परियोजना के लिए  केन्द्रांश तथा राज्यांश की 80: 20 की हिस्सेदारी रहेगी।

एआईआईबी से है वित्त पोषित

यह परियोजना एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) द्वारा वित्त पोषित है तथा परियोजना का नियमन/क्रियान्वयन शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत गठित उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (UUSDA) द्वारा किया जायेगा।

नागरिक सुविधाएं होंगी बेहतर

 परियोजना के अन्तर्गत नगरों में स्वचालित स्काडा तकनीक के द्वारा चैबीस घंटे पानी की सुविधा प्राप्त होगी, घरों में पेयजल मीटर लगाये जायेंगे ताकि पानी के अपव्यय को कम किया जा सके। सुरक्षित, स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरणीय परिस्थितियों को बनाये रखने के लिए  अपशिष्ट जल प्रबन्धन किया जायेगा। बरसाती पानी के प्रबन्धन हेतु विकास कार्य किये जायेंगे वहीं सड़कों व पार्किंग का निर्माण कर यातायात प्रबन्धन का कार्य भी किया जायेगा। छोटे फुटकर व्यापारियों के लिए  वैन्डिंग जोन का निर्माण किया जायेगा। नियमित स्थानीय निकाय सुदृढ़ीकरण तथा सशक्तिकरण के लिए  सूचना संचार तकनीकी का उपयोग किया जायेगा। इस सब अवस्थापना विकास कार्यों के फलस्वरूप नगरीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा तथा नागरिक विकास स्तर भी सुदृढ़ होगा।
Last Updated : Oct 25, 2019, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.