ETV Bharat / state

उत्तराखंड की शिक्षिका रीटा बाली ने बढ़ाया मान, बेहतरीन कार्यों के लिए राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Sep 5, 2019, 10:38 PM IST

शिक्षक दिवस पर विकास नगर के हरबर्टपुर केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका रीटा बाली को दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. शिक्षा क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए प्रधानमंत्री ने भी उनकी सराहना की.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान

विकासनगर: शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए केंद्रीय तिब्बती विद्यालय की शिक्षिका रीटा बाली को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं क्षेत्र में रीटा बाली को सम्मानित किये जाने पर खुशी का माहौल है.

विकासनगर के केंद्रीय विद्यालय हरबर्टपुर की विज्ञान की शिक्षिका रीटा बाली को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उनके शिक्षक जीवन में किए गए कार्यों को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उन्हें सम्मानित किया. तिब्बती विद्यालय में विज्ञान विषय पढ़ाने वाली रीटा बाली न सिर्फ एक शिक्षिका के रूप में बच्चों को शिक्षित कर रही हैं, बल्कि कमजोर तबके के बच्चों के बीच भी वे ज्ञान का दीपक जला रही हैं.

पढ़ें- महाराष्ट्र के राज्यपाल बने भगत सिंह कोश्यारी, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

  • शिक्षिका द्वारा इंटरनेट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अपने विद्यालय के बच्चों को इंडोनेशिया यूनाइटेड के बच्चों के साथ जोड़कर पर्यावरण विषय पर चर्चा करवाई गई.
  • 'मेरी आवाज' नामक ऐप बनाकर दिव्यांग बच्चों के लिए विज्ञान की जानकारी उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया.

बता दें कि इस अवॉर्ड के लिए पूरे देश से कुल 46 शिक्षकों का चयन किया गया है. यह अवॉर्ड मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है. इस अवॉर्ड के रूप में 50 हजार रुपये की नकद राशि, सिल्वर मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है.

Intro:शिक्षक दिवस पर विकास नगर के हरबर्टपुर केंद्रीय चिट्ठी विद्यालय की शिक्षिका को दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया


Body:केंद्रीय विद्यालय हरबर्टपुर की विज्ञान शिक्षिका रीता बाली को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया उनके समाज में शिक्षक जीवन में किए गए कार्यों को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया तिब्बती विद्यालय में विज्ञान विषय पढ़ाने वाली रीटा बाली ने सिर्फ एक शिक्षक के रूप में बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रही है बल्कि खाली समय में वह सामाजिक गतिविधियों में भी कमजोर तबके के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रही है शिक्षिका द्वारा इंटरनेट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने विद्यालय के बच्चों को इंडोनेशिया यूनाइटेड के बच्चों के साथ जोड़कर पर्यावरण विषय पर चर्चा कराने मेरी आवाज नामक ऐप बनाकर गूंगे बहरे बच्चों के लिए विज्ञान की जानकारी उपलब्ध कराने टेक्नोलॉजी के जोड़ने से काफी महत्वपूर्ण कार्य किए हैं


Conclusion:वहीं क्षेत्र में रीटा वाली शिक्षिका को सम्मानित करने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.