ETV Bharat / state

देहरादून में 5 लाख की हेरोइन के साथ नशा तस्कर राकिब गिरफ्तार, चाचा राशिद फरार

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 10:53 AM IST

देहरादून के मेहूवाला में 5 लाख की हेरोइन के साथ एक तस्कर उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है. जबकि, दूसरा तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया. आरोपी इससे पहले भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल की हवा खा चुका है. जेल से छूटने के बाद भी नशा तस्करी के काले कारोबार को अंजाम देने में जुट गया था.

heroin Smuggler arrest
हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादूनः उत्तराखंड में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि आए दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. ताजा मामला देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र से सामने आया है. जहां उत्तराखंड एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने मेहूवाला इलाके में छापेमारी की. इस दौरान एक नशा तस्कर टीम के हत्थे चढ़ गया. जिसके पास से 115 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. बरामद हेरोइन की कीमत 5 लाख से ज्यादा आंकी गई है.

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ (Uttarakhand STF) की कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी का नाम राकिब (उम्र 21 वर्ष) है. वो देहरादून जिले के पटेल नगर के मेहूवाला का रहने वाला है. जबकि, उसका सहयोगी और चाचा राशिद उर्फ तौकीर अली फरार होने में कामयाब हो गया. जिसकी तलाश जारी है. आरोपी के घर से इलेक्ट्रॉनिक तराजू और हजारों की नकदी भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ेंः रामनगर में 9 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, बेचने की फिराक में था आरोपी

राकिब के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कई मामले दर्जः एसटीएफ के मुताबिक, राकिब साल 2021 में भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. जबकि, राशिद के खिलाफ कई जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं. पूछताछ में ये भी सामने आया है कि राकिब वकील की फीस और अपने खर्च निकालने के लिए अपने चाचा राशिद के साथ मिलकर देहरादून के अलग-अलग इलाकों में स्मैक और हेरोइन सप्लाई करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.