ETV Bharat / state

यूपी से उत्तराखंड लाई जा रही थी नशे की खेप, 10 किलो डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 5:28 PM IST

नशे की खेप सप्लाई करने वाले दो ड्रग्स तस्करों को उधम सिंह नगर के पंतनगर इलाके से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 10 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ है.

Uttarakhand STF arrested two accused
STF ने दो आरोपियों को दबोचा

देहरादून: उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड में नशे की खेप सप्लाई करने वाले दो ड्रग्स तस्करों को उधम सिंह नगर के पंतनगर इलाके से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 10 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि दो आरोपी सगे भाई हैं.

उत्तराखंड में नशा तस्करों के खिलाफ STF व एंटी ड्रग्स फोर्स की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में STF ने उधम सिंह नगर के पंतनगर इलाके से दो नशा तस्करों को 10 अवैध किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया है. STF की गिरफ्त में आए दोनों ही नशा तस्कर सगे भाई बताए जा रहे हैं, जो लंबे समय से यूपी के बरेली से नशे की खेप लाकर उधम सिंह नगर जिले में अलग-अलग ठिकानों पर सप्लाई करते थे.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: भालू की पित्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग

पंतनगर के नगला बाईपास इलाके से डोडा तस्करी आरोप में गिरफ्तार किए गए राजवीर (27 वर्ष) और रमेश उर्फ रामू (22 वर्ष) पुत्र दुन्दीलाल उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर (तिलहर) थाना गड़िया रंगीन इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

STF के मुताबिक दोनों ही लंबे समय से उत्तर प्रदेश के बरेली इलाके से अलग-अलग मादक पदार्थों की तस्करी कर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर और अन्य इलाकों में सप्लाई करते थे. ड्रग्स तस्करी से जुड़े दोनों भाइयों का पुराना अपराधिक इतिहास भी हैं. पुलिस मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.