ETV Bharat / state

OLX पर झांसा देकर महिला से ठगे 13 लाख, STF ने आरोपी को राजस्थान से दबोचा

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 6:30 PM IST

OLX पर मकान लेने के बहाने एक साइबर ठग ने खुद को भारतीय सेना का सिपाही बताकर एक महिला को अपने झांसे में ले लिया. वहीं, महिला ने भी उसे अपना अकाउंट डिटेल दे दिया. जिसके बाद साइबर ठगों ने उसके खाते से ₹13 लाख उड़ा लिए. मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.

Uttarakhand STF arrested cyber thug
उत्तराखंड STF ने आरोपी को राजस्थान से दबोचा

देहरादून: OLX पर झांसा देकर साइबर ठगों ने देहरादून स्थित बल्लूपुर निवासी एक महिला से ₹13 लाख की धोखाधड़ी की. मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने एक आरोपी को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए मेवात में दबिश दे रही है.

बात दें कि OLX पर किराए का मकान लेने के नाम पर देहरादून बल्लूपुर निवासी एक महिला से 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में साइबर क्रिमिनल को उत्तराखंड STF ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी इस गिरोह के अन्य सदस्य फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और साइबर पुलिस मेवात के संभावित साइबर ठिकानों पर दबिश दे रही है.

एसटीएफ से मिली जानकारी अनुसार OLX पर साइबर ठग मोहम्मद शरीफ पुत्र महबूब ने अपना पहचान पत्र और फोटो अपलोड कर खुद को भारतीय सेना का सिपाही (CISF) बताया. उसने पहले देहरादून में किराए का मकान लेने के लिए एक महिला के फोन पर संपर्क किया गया.

ये भी पढ़ें: रामनगर: घर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, युवती सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

वही, पीड़ित महिला ने कहा आरोपी ने ऑनलाइन मकान के किराया ट्रांजेक्शन करने के लिए बैंक डिटेल ली, जिसके बाद साइबर ठगी कर उसके खाते से ₹12.46 लाख निकाल लिए. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि साइबर क्रिमिनल ने स्वयं को सीआईएसएफ का जवान बताया. कुछ दिन बाद उसके ही नाम का से एक और कॉल सेना कार्यालय का बताकर किया और पूरे धोखाधड़ी की साजिश रची गई.

उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से आरोपी मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार किया. आरोपी के बास से 2 मोबाइल फोन, ₹1.48 लाख कैश, 3 एटीएम कार्ड और फर्जी आई कार्ड के नाम पर 7 मोबाइल सिम बरामद किये हैं. फिलहाल एसटीएफ गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में मेवात में दबिश देकर धरपकड़ में जुटी हुई है.

STF की पूछताछ में मोहम्मद शरीफ ने बताया कि वह मूल रूप से ग्राम कल्याणपुर, जिला भरतपुर, राजस्थान का रहने वाला है. उसके द्वारा OLx पर खुद को सीआईएसएफ का जवान बता कर अलग-अलग लोगों से मकान किराए पर देने के नाम पर बैंक डिटेल के जरिए साइबर धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता था. इस धंधे में उसके साथ राजस्थान के अलावा मेवात के भी साइबर क्रिमिनल गिरोह शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.