ETV Bharat / state

Swachh Sujal Shakti Samman: उत्तराखंड की दो महिला सरंपचों को मिला सम्मान, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 9:34 PM IST

उत्तराखंड की दो महिला सरपंच कविता देवी और निकिता चौहान को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 'स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023' से सम्मानित किया है. वहीं, उत्तराखंड का मान बढ़ाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कविता और निकिता को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 'स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023' आयोजित किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महिलाओं को सम्मानित किया. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से सरपंच कविता देवी और देहरादून जिले से सरपंच निकिता चौहान को अपने गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने की दिशा में उत्कृष्ट और असाधारण योगदान देने को लेकर स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 से सम्मानित किया है.

  • आदरणीय राष्ट्रपति महोदया द्वारा उत्तराखण्ड की दो महिला सरपंचों कविता देवी जी (बागेश्वर) तथा निकिता चौहान जी (देहरादून) को "स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023" से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/ZfJJLj7bNm

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली में 'स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023' आयोजित किया गया. जिसमें उत्तराखंड के देहरादून की सरपंच निकिता चौहान और बागेश्वर की सरपंच कविता देवी को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया. जिसको लेकर उत्तराखंड में खुशी का माहौल है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट पर निकिता चौहान और कविता देवी को सम्मान मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है.
ये भी पढ़ें: CM Dhami in Banbasa: होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी, सेना के जवानों से भी की मुलाकात

इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा मेरा मानना है कि जल शक्ति, नारी शक्ति के बिना फलीभूत हो नहीं सकती और अगर ये दोनों शक्तियां एक हो जाएं तो समाज का कायाकल्प हो जाएगा. यदि हम ग्रामीण, आदिवासी, पहाड़ी और दूर-दराज के क्षेत्रों की महिलाओं के जीवन को देखें, तो उन सब की जीवनगाथा, तपस्या, त्याग और बलिदान की अनकही कहानियां हैं. मैं ऐसी सभी महिलाओं को नमन करती हूं.

बता दें कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय आज नई दिल्ली में स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान का आयोजन किया गया. जिसके साल 2023 के लिए उत्तराखंड की दो महिला सरपंचों को इस सम्मान के लिए चुना गया. स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 के लिए सरपंच निकिता चौहान और कविता देवी को यह सम्मान मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जाहिर की है. सीएम धामी ने कविता और निकिता को ट्वीट कर उत्तराखंड का मान बढ़ाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.