ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारियों को पिछले 5 माह से नहीं मिला वेतन, आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 4:57 PM IST

उत्तराखंड परिवहन निगम के 7 हजार से ज्यादा कर्मचारी पिछले 5 महीनों से वेतन का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने परिवहन निगम और सरकार को अगले 20 अक्टूबर को एक दिवसीय धरने की चेतावनी दी है.

roadways
रोडवेज कर्मचारियों की चेतावनी

देहरादून: कोरोना संकटकाल में पिछले 5 महीनों से वेतन नहीं मिलने से अब उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारियों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है. जहां एक तरफ कर्मचारी लगातार निगम प्रबंधन और राज्य सरकार से वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनकी मांगों पर अगर जल्द कोई फैसला नहीं लिया गया तो कर्मचारियों ने 20 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना और 28 अक्टूबर को राजधानी देहरादून स्थित निगम मुख्यालय का घेराव का निर्णय लिया है.

आंदोलन की चेतावनी.

आपको बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम के 7 हजार से ज्यादा कर्मचारी पिछले 5 महीनों यानी जून माह से अपने वेतन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ निगम के सितंबर 2019 में सेवानिवृत्त हुए कई ऐसे कर्मचारी हैं. जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद से लेकर अब तक ग्रेच्यूटी के पैसे तक का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में अब दिन पर दिन इन सभी कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा होने लगा है. साथ ही कर्मचारियों पर उधारी का बोझ बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा में शान से फहराया गया 101 फीट ऊंचा तिरंगा

उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री दिनेश पंत ने कहा कि निगम के हजारों कर्मचारी को अपनी मेहनत की कमाई के लिए निगम और शासन के सामने गुहार लगानी पड़ रही है. इस साल आखिरी बार मई माह में निगम प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया गया था, लेकिन अब जून महीने से निगम कर्मचारियों के वेतन का कोई भुगतान नहीं किया गया है. जिसके चलते कर्मचारी खासे परेशान हैं.

अब तक निगम कर्मचारियों के वेतन के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में कर्मचारियों ने फैसला लिया है कि वह 20 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना देंगे. इसके बावजूद भी यदि सरकार कोई फैसला नहीं लेती है तो अक्टूबर को सभी कर्मचारी देहरादून स्थित निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.