ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारी की मांगों पर कैबिनेट में नहीं हुई चर्चा, आज रात से थम जाएंगे बसों के पहिये

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 9:53 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 10:38 PM IST

अपनी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संगठनों ने 24 घंटे का कार्य बहिष्कार करने का फैसला लिया है. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड से जुड़े कर्मचारियों ने 14 जुलाई की मध्यरात्रि से किए जाने वाले कार्य बहिष्कार को वापिस ले लिया है.

uttarakhand Roadways employees
कर्मचारी करेंगे कार्य बहिष्कार

देहरादून: रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर कैबिनेट बैठक में कोई फैसला नहीं लिया गया, जिससे नाराज रोडवेड कर्मचारी संगठनों ने 24 घंटे कार्य बहिष्कार करने जा रहे हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को रोडवेज कर्मचारियों का परिवहन मंत्री और अधिकारियों के साथ दो दौर की बैठकें भी हुई थी.

मंगलवार को हुई बैठक में तय किया गया था कि 5 जुलाई को हुई बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय को कैबिनेट में लाकर कर्मचारियों के समर्थन में फैसला लिया जाएगा, लेकिन आज हुई कैबिनेट बैठक में ऐसा कुछ नहीं हुआ. जिससे नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का फैसला लिया है. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड से जुड़े कर्मचारियों ने 14 जुलाई की मध्यरात्रि से किए जाने वाले कार्य बहिष्कार को वापिस ले लिया है. वहीं, दूसरी ओर विभिन्न संगठनों के संयुक्त मोर्चो का 15 जुलाई की मध्यरात्रि से कार्य बहिष्कार करने का फैसला बरकार है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट: श्रीनगर, देहरादून, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में 501 पद सृजित, रोडवेज का निर्णय CM पर

हालांकि, आज हुई कैबिनेट बैठक में परिवहन विभाग को दिए जाने वाले एकमुश्त सहायता राशि पर चर्चा हुई और इसका निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है. लेकिन कर्मचारियों की समस्याओं पर कैबिनेट बैठक में कोई चर्चा नहीं किया गया. जिसके बाद से रोडवेज कर्मचारी काफी आक्रोश में हैं. कैबिनेट बैठक के बाद रोडवेज कर्मचारी संगठनों ने तय कि वो 24 घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे.

रोडवेज कर्मचारी की मांग है कि सहकारी ऋण समिति की कटौती वेतन से ना किया जाए, विशेष श्रेणी/संविदा कार्मिकों का नियमितीकरण और परिवहन निगम की समस्याओं का स्थायी समाधान के लिए इसका राजकीयकरण किया जाए. अपनी मांगों को लेकर जहां एक ओर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद 14 जुलाई की मध्य रात्रि से कार्य बहिष्कार करने जा रही है. वहीं, विभिन्न संगठनों के कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने 15 जुलाई की मध्य रात्रि से 16 जुलाई की मध्यरात्रि तक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे.

Last Updated : Jul 14, 2021, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.