ETV Bharat / state

पहुंच गई कोरोना वैक्सीन की 1.38 लाख डोज, टीकाकरण में आएगी तेजी

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:03 AM IST

केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई कोरोना वैक्सीन की 1.38 लाख डोज उत्तराखंड को प्राप्त हो गयी है. जिसे संबंधित जिलों के लिए रवाना कर दिया गया है.

सुबोध उनियाल
सुबोध उनियाल

देहरादून: केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई कोरोना वैक्सीन की 1.38 लाख डोज उत्तराखंड को प्राप्त हो गयी हैं. जिसे संबंधित जिलों के लिए रवाना कर दिया गया है. हालांकि शुरुआती दौर में जब लोगों को कोरोना वैक्सीन डोज लगनी शुरू हुई थी उस दौरान कम संख्या में ही लोग प्रोटेक्शन लगाने के लिए आ रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे लोगों के बीच जागरूकता बढ़ने के साथ ही कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. जिसके चलते न सिर्फ राजधानी देहरादून बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों के तमाम अस्पतालों में वैक्सीन की कमी हो गई थी.

टीकाकरण में आएगी तेजी


उत्तराखंड को केंद्र सरकार से भेजी गई कोरोना वैक्सीन की 1.38 लाख डोज मिलने के बाद अस्पतालों में वैक्सीन की कमी को दूर किया जा सकेगा. केंद्र सरकार से प्रदेश को अभी तक कोरोना वैक्सीन की 14.62 लाख डोज मिल चुकी हैं. केंद्र से नई डोज मिलने के बाद वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आने की संभावनाएं जगने लगी है. बता दें कि, उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से हुई. अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य कर्मियों से की गई. अभी तक पंजीकृत 86 प्रतिशत स्वास्थ्य कमियों को प्रथम टीका और 75 फीसद को दूसरा टीका लगाया जा चुका है.

पढ़ें: महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान शांतिपूर्वक संपन्न, सीएम ने जताया आभार

कुल मिलाकर राज्य में अभी तक 12,44,935 लोगों को यह टीका लगाया जा चुका है. लेकिन, बीते 2 दिनों से प्रदेश के तमाम अस्पतालों में वैक्सीन की कमी होने के चलते वैक्सीन लगाने आ रहे लोगों को बैरंग ही लौटना पड़ रहा था. ऐसे में अब कोरोना वैक्सीन की इस नई खेप के आने के बाद, इसे तमाम जिलों को भी भेज दिया गया है.

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि राज्य में कोरोना वैक्सीन का अभियान जोर-शोर से चल रहा है. जब भी कोरोना वैक्सीन की कमी होगी तो उत्तराखंड सरकार, केंद्र सरकार से वैक्सीन मांगेगी. इसी क्रम में कोरोना वैक्सीन की नई खेप उत्तराखंड पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.