ETV Bharat / state

Uttarakhand Police की कल थी ड्यूटी आज खेली होली, गानों पर किया डांस

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 2:06 PM IST

उत्तराखंड में होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली है. इस दौरान पुलिसकर्मी और अधिकारी गानों की धुन पर जमकर नाचे. दरअसल होली के दिन पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: देवभूमि की होली संपन्न कराने के बाद फुर्सत के पलों में पुलिस अधिकारी और जवान होली खेल रहे हैं. हरिद्वार से लेकर उधमसिंह नगर तक पुलिसकर्मी गानों की धुन पर थिरकते हुए अपने साथियों के साथ होली खेल रहे हैं. दरअसल, उत्तराखंड पुलिस के जवान ड्यूटी से कुछ समय निकालकर होली के एक दिन बाद अलग अंदाज में होली का पर्व मनाते हैं.

ऐसे में पुलिस अधिकारी भी जगह-जगह जाकर अपने जवानों का हौसला बढ़ा रहे हैं. उनके साथ होली खेलते हुए रंगों के त्योहार को मना रहे हैं. उत्तराखंड के लोग जब 8 मार्च को होली का त्योहार मना रहे थे, तब पुलिस के जवान लोगों की इफाजत के लिए ड्यूटी पर तैनात थे.

ऐसे में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में होली के दिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. न ही किसी तरह का लड़ाई-झगड़ा हुआ. हालांकि कुछेक जगहों से आग लगने की घटनाएं सामने आईं हैं. लेकिन, पुलिस और दमकल के जवानों ने समय रहते इन पर काबू पा लिया था. ऐसे में होली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के बाद पुलिसकर्मियों ने साथियों के साथ होली खेली और शानदार तरीके से रंगों के त्योहार को मनाया.
ये भी पढ़ें: Kashipur Holi: होली मिलन समारोह में भजन संध्या का आयोजन

वहीं, इससे पहले बुधवार को सीएम आवास में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुमाऊंनी गायकों ने होली के गीतों के जरिए होल्यारों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था. इसके बाद सीएम धामी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह और अन्य साथी मंत्रियों के साथ जमकर होली खेली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.