ETV Bharat / state

Nirf Ranking 2023: ओवर ऑल रैंकिग में Iit रुड़की ने हासिल की 8वीं रैंक, यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों ने किया निराश

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 10:11 PM IST

नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क में उत्तराखंड के कॉलेजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. देश के टॉप 50 में उत्तराखंड के संस्थान जगह नहीं बना पाये. एक भी कॉलेज टॉप-100 में शामिल नहीं हो पाया. हालांकि ओवर ऑल रैंकिग में IIT रुड़की ने हासिल की 8वीं रैंक हासिल की है.

NIRF Ranking 2023
रैंकिग में खास नहीं रहा उत्तराखंड का प्रदर्शन

देहरादून: नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क ने आज देश भर के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, यूनिवर्सिटी और कॉलेज को लेकर रैंकिंग जारी की. इस दौरान एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में शैक्षणिक लिहाज से अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गई. इसमें खास बात यह है कि अधिकतर क्षेत्रों में उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी और कॉलेज बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आए. हालांकि, प्रदेश के 5 संस्थानों ने रैंकिंग के लिहाज से राज्य की छवि बनाए रखी.

नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क ने देश भर के शैक्षणिक संस्थानों को लेकर रैंकिंग जारी की तो उत्तराखंड वासियों की भी निगाहें इस रैंकिंग पर टिक गई. हालांकि, अधिकतर मामलों में उत्तराखंड की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं दिखाई दी. इस दौरान राज्य के करीब 4 शैक्षणिक संस्थानों ने उत्तराखंड की स्थिति को बेहद खराब होने से बचा लिया. राज्य को ओवरऑल मामले में टॉप 100 में 4 संस्थानों ने जगह बनाई. हालांकि, आईआईटी रुड़की के अलावा बाकी तीन संस्थान टॉप 50 से बाहर रहे. आईआईटी रुड़की और ओवर ऑल में 71.66 अंकों के साथ देश में आठवीं रैंक हासिल की. पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी 48.3 4 अंकों के साथ 79 वी रैंक हासिल की. एम्स ऋषिकेश 86 वी रैंक पर रहा. ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी 47.29 अंकों के साथ 88 वी रैंक पर रही.

पढ़ें- University Ranking : यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में आईआईएससी बेंगलुरु पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर जेएनयू

विश्वविद्यालय में रैंकिंग के रूप में उत्तराखंड की किसी भी यूनिवर्सिटी को टॉप फिफ्टी में जगह नहीं मिली. पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी 52 वीं रैंक हासिल कर सकी तो ग्राफिक एरा को 55 वी रैंक मिली. इसी तरह देश में गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी को 79 वी रैंक मिली है.उत्तराखंड के लिए चिंता की बात यह रही कि प्रदेश का एक भी कॉलेज देश में टॉप 100 रैंक में जगह नहीं बना पाया. उधर रिसर्च इंस्टिट्यूट के रूप में आईआईटी रुड़की ने देश में सातवीं रैंक हासिल की. इसके अलावा कोई भी संस्थान टॉप 100 में जगह नहीं बना पाया.

पढ़ें- IMA POP 2023: इस बार भारतीय सेना को मिलेंगे 332 'जांबाज', 42 विदेशी कैडेट भी होंगे पास आउट

इंजीनियरिंग संस्थान के रूप में आईआईटी रुड़की ने देश में 5वीं रैंक हासिल की. पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी ने 54वी और ग्राफिक एरा ने 62 वी रैंक हासिल की है.मैनेजमेंट के क्षेत्र में उत्तराखंड के चार संस्थान टॉप में जगह बना पाए हैं. आईआईटी रुड़की ने 18 वीं रैंक पाई. आईआईएमकाशीपुर ने 19वीं, पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी ने 54वी और ग्राफिक एरा ने 65 वी रैंक हासिल की है.

आर्किटेक्चर के रूप में देश के टॉप 30 संस्थानों में आईआईटी रुड़की ने पहली रैंक हासिल की. उधर कृषि के क्षेत्र में गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय ने देश में आठवीं रैंक हासिल की. डेंटल के क्षेत्र में राज्य का एक भी कॉलेज देश के टॉप 40 में जगह नहीं बना पाया. इसी तरह लॉ संस्थान के रूप में भी उत्तराखंड के एक भी संस्थान को रैंकिंग में जगह नहीं मिली. फार्मेसी के क्षेत्र में कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल ने देश के टॉप 100 में से 64 वीं रैंक हासिल की. मेडिकल के क्षेत्र में देश में टॉप 100 में उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश ने ही महज जगह पाते हुए 22 वीं रैंक हासिल की.

Last Updated : Jun 5, 2023, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.