ETV Bharat / state

आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023: आतंक को कुचलने की बनेगी रणनीति, उत्तराखंड इंटेलिजेंस का ये सुपर कॉप भी ले रहा भाग

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 3:04 PM IST

Anti Terrorism Conference 2023 नई दिल्ली में आज से दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023 शुरू हो गया है. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. दो दिवसीय आतंकवाद विरोध सम्मेलन 2023 में उत्तराखंड के इंटेलिजेंस चीफ अभिनव कुमार भी हिस्सा ले रहे हैं. इस सम्मेलन में देश विरोध गतिविधयों को कुचलने के लिए रणनीति बनेगी. सबसे बड़ा फोकस खालिस्तानी आतंकवादियों पर होगा. खालिस्तानी आतंकवादियों का समय-समय पर उत्तराखंड से भी कनेक्शन सामने आता रहा है. Intelligence Chief of Uttarakhand Abhinav Kumar

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: देश की राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार पांच अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023 का आयोजन शुरू हुआ है. इस सम्मेलन में उत्तराखंड के इंटेलिजेंस चीफ अभिनव कुमार भी हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

दरअसल, हाल ही में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को इनपुट मिला था कि आतंकी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत देश के प्रमुख जगहों को निशाना बना सकते हैं. यानी वहां पर किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाद दे सकते हैं. जिसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023 में इस विषय पर गंभीर रूप से चर्चा हो सकती है.
पढ़ें- उधमसिंह नगर में खालिस्तानी नेटवर्क पर होगा 'वार', एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कही ये बात

वहीं, आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023 में खालिस्तानी आतंकी मुद्दे से निटपने की रणनीति भी बनाई जाएगी. उत्तराखंड का उधमसिंह नगर जिला खालिस्तानी आतंकियों का ठिकाना रहा है. उधमसिंह नगर जिले से कई बार खालिस्तानी आतंकियों का कनेक्शन सामने आया है. यही कारण है कि उत्तराखंड की तरफ से आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023 में खालिस्तानी आतंकियों से निपटने पर विशेष तौर से चर्चा की जाएगी.

बता दें कि बीती 27 सितंबर को एनआईए की टीम ने उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र में एक घर में छापा मारा था. वहां टीम ने घर के लोगों से घंटों पूछताछ की थी. दरअसल, एनआईए ने जिस घर में छापा मारा था, उस घर का एक सदस्य हाल ही में पंजाब की जेल से छूट आया था और उस पर आरोप था कि उसने आतंवादियों को हथियार सप्लाई किए थे. एनआईए को उसी के बारे में कुछ इनपुट मिला था, उसी के आधार पर एनआईए ने उस व्यक्ति से पूछताछ की थी.
पढ़ें- उधमसिंह नगर-देहरादून में खालिस्तान-गैंगस्टर नेटवर्क पर NIA का एक्शन, गन हाउस मालिकों को हिरासत में लिया

आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023 में सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों के साथ-साथ आईबी, रॉ और एनआईए के अधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी आतंकवाद विरोध सम्मेलन 2023 में हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Oct 5, 2023, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.