ETV Bharat / state

धीमी गति से चल रहे विकास कार्यों पर बिफरे मंत्री, बीच बैठक से अधिकारियों को लौटाया

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 10:19 PM IST

उत्तराखंड के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की स्थिति को लेकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की. बैठक में नए मोटर मार्गों की प्रगति के साथ ही पुरानी सड़कों के मरम्मत एवं डामरीकरण की धीमी गति पर विभागीय अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की.

dehradun
उच्च शिक्षा मंत्री ने ली बैठक.

देहरादून: उत्तराखंड के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की स्थिति को लेकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने समीक्षा बैठक की. बैठक में नए मोटर मार्गों की प्रगति के साथ ही पुरानी सड़कों के मरम्मत एवं डामरीकरण की धीमी गति पर विभागीय अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की. यही नहीं, उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बैठक से वापस भेजते हुए सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिये.

पढ़ें- महाराष्ट्र में 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू, अनिवार्य क्वारंटाइन की भी घोषणा

वहीं, राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि उक्त सड़कों के संदर्भ में इससे पूर्व भी दो बैठकें हो चुकी है. जिसमें स्वयं विभागीय सचिव आरके सुधांशु भी मौजूद थे. बावजूद इसके उक्त सड़कों के मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जिस पर उन्होंने सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये.

बैठक में पीएमजेएसवाई के अंतर्गत आने वाले पुलों एवं मोटर मार्गों की भी समीक्षा की गई. जिनमें ईडा-नौगांव मोटर मार्ग सौंठी बैंड तक मिलाने एवं थलीसैण-जखोला मोटर मार्ग पर आ रहे राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण के खेल मैदान की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिये गए.

इसके अलावा उन्होंने चाकीसैंण-जाख मोटर मार्ग को पीएमजेएसवाई से लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये. वहीं, माजरामहादेव-नौलीसैंण मोटर मार्ग, समैया-बसोला मोटरमार्ग के डामरीकरण एवं सौन्दर-ऐंठी मोटर मार्ग पर पुल के डीपीआर बनाने के निर्देश भी दिए. बैठक में पीएमजेएसवाई के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास सड़कों के मरम्मत हेतु बजट की भारी कमी है जिसके लिए राज्य सरकार को अलग से व्यवस्था करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.