ETV Bharat / state

DG हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 4:26 PM IST

देहरादून में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस अभियान की शुरूआत DG हेल्थ ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर की है.

Dehradun
पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

देहरादून: रविवार को प्रदेशभर में उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड की DG हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने राजधानी देहरादून में पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. स्वास्थ विभाग की ओर से देहरादून में पोलियो खुराक पिलाने के लिए कुल 1,245 बूथ बनाए गए हैं. वहीं, पल्स पोलियो के इस साप्ताहिक अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को तत्परता से काम करने के कड़े निर्देश दिए हैं.

दरअसल, देहरादून में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने 5 साल तक की बच्चों को पोलियो पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत पोलियो मुक्त तो हो गया है, लेकिन बच्चे दोबारा से पोलियो ग्रसित ना हों इसके लिए बच्चों के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाना बेहद जरूरी है, जिससे बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से भी महफूज रखा जा सके. मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने लोगों से आह्वान किया कि सभी अभिभावक जन्म से 5 साल तक की बच्चों का पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं.

ये भी पढ़ें: कोविड टेस्ट घोटाले के आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र

पोलियो पिलाने के लिए बनाए गए 1,245 बूथ

जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की ओर से पोलियो की खुराक पिलाने के 1,245 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें से 1,169 स्थिर बूथ स्थापित किए गए हैं. बाकी 56 ट्रांजिट और 20 मोबाइल बूथ हैं. बताया जा रहा है कि इन बूथों पर 2 लाख 10 हजार 288 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ विभाग ने बूथ दिवस यानी कि रविवार को बूथों पर और 28 जून से लेकर 3 जुलाई तक घर-घर जा कर पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

इसके लिए 1,002 स्वास्थ्य कर्मियों का गठन किया गया है और सुपरविजन के लिए 249 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं. इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.