ETV Bharat / state

Ranji Trophy: क्वार्टर फाइनल में पहुंची उत्तराखंड की टीम, अब कनार्टक से होगा मुकाबला

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 10:06 PM IST

उत्तराखंड की टीम रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. अब उत्तराखंड का मुकाबला कर्नाटक की टीम के साथ होगा. यह मैच 31 जनवरी से शुरू होगा. अंक तालिका में उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड की टीम दूसरे नंबर है. जबकि, पहले नंबर पर बंगाल की टीम है.

Uttarakhand Cricket Team
उत्तराखंड रणजी टीम

देहरादूनः रणजी ट्रॉफी 2022-23 में उत्तराखंड की टीम भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. हरियाणा के खिलाफ मैच ड्रॉ होने के बाद उत्तराखंड को तीन अंक मिले. जिससे उत्तराखंड की टीम के 29 अंक हो गए हैं और तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है. अब उत्तराखंड की टीम मंगलवार को कर्नाटक से भिड़ेगी.

दरअसल, 27 जनवरी यानी आज रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए में ओडिशा ने चौथे दिन बड़ा उलटफेर किया और बंगाल की टीम को सात विकेट से हरा दिया. ओडिशा की ओर से तेज गेंदबाज सुनील रोउल ने छह विकेट चटकाए. जिससे बंगाल की टीम ढेर हो गई. हालांकि, उन्होंने 96 रन भी दिए. ऐसे में बंगाल की टीम 79 ओवर में 276 रन ही बना सकी. जिसमें उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले अभिमन्यु ईश्वरन ने 101 रन बनाए.

वहीं, ओडिशा को जीत के लिए 112 रनों का ही लक्ष्य मिला. क्योंकि, बंगाल पहली पारी में 100 रन ही बना पाया था. ओडिशा ने मात्र तीन विकेट खोकर 23वें ओवर में 112 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, बंगाल को इस हार से कोई नुकसान नहीं हुआ. क्योंकि, बंगाल पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. अब क्वार्टर फाइनल में बंगाल का मुकाबला झारखंड की टीम से होगा.
ये भी पढ़ेंः सरफराज खान के चयन पर BCCI सलेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

कर्नाटक से होगा उत्तराखंड का मुकाबलाः उत्तराखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. आज के मुकाबले के बाद बंगाल 32 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है. जबकि, हरियाणा के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ होने के बाद उत्तराखंड की टीम को तीन अंक मिले. ऐसे में उत्तराखंड की टीम दूसरे स्थान पर है. उत्तराखंड की टीम के 29 अंक हैं. अब आगामी 31 जनवरी यानी मंगलवार को सुबह 9.30 बजे से क्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला होगा. जिसमें उत्तराखंड और कर्नाटक की टीम के बीच मुकाबला होगा.
(इनपुट- भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.