ETV Bharat / state

लोकसभा और निकाय चुनाव के लिए तैयार कांग्रेस, सोशल मीडिया पर हुई एक्टिव, शुरू की स्पेशल 70 योद्धा मुहिम

author img

By

Published : May 18, 2023, 4:43 PM IST

कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस उत्साहित है. उत्तराखंड कांग्रेस भी अभी से निकाय और लोकभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए कांग्रेस अपने सोशल मीडिया और आईटी सेल को मजबूत कर रही है. जिसके लिए कांग्रेस ने स्पेशल 70 योद्धा मुहिम शुरू की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कांग्रेस ने शुरू की स्पेशल 70 योद्धा मुहिम

देहरादून: नगर निकाय और लोकसभा चुनाव को देखते कांग्रेस सोशल मीडिया और आईटी सेल को मजबूत करने में जुट गई है. चुनावों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने स्पेशल 70 योद्धा मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के तहत प्रत्येक विधानसभा में बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया कार्यकर्ता तैयार करेगी, जो कांग्रेस की बात को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया आईटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने बताया आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी सुपर 7 की टीम तैयार कर रही है. उन्होंने बताया कुछ समय बाद सोशल मीडिया की कमेटी भी आने वाली है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी आमजन की आवाज उठाने के साथ ही भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच पहुंचाएगी. उन्होंने कहा आज देश और प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने बेरोजगारों पर लाठियां भांजने का काम किया, इतना ही नहीं भाजपा सरकार में एक मंत्री खुलेआम सड़क पर एक व्यक्ति की पिटाई कर देते हैं.

पढ़ें- Cabinet Meeting: नई ईको टूरिज्म पॉलिसी को मंजूरी, अब पुरुषों को भी चाइल्ड केयर लीव

ऐसे तमाम मुद्दों को कांग्रेस सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाएगी. भ्रष्टाचार रूपी भाजपा सरकार से लड़ाई लड़ने का काम करेगी. गौरतलब है कि जल्द ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष स्पेशल 70 योद्धा का पोस्टर लॉन्च करने जा रहे हैं. इसमें कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया योद्धा के रूप में बदलाव का वाहक बनने का मौका प्रमुख रूप से रखा है. इसके अलावा पोस्टर में उत्तराखंड कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम का हिस्सा बनने की भी अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.