ETV Bharat / state

Congress Protest: LPG के बढ़े दामों पर कांग्रेस का हल्‍ला बोल, केंद्र सरकार का पुतला फूंका

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 3:48 PM IST

घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर उत्तराखंड में चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. सिलेंडर के बढ़े दामों के विरोध में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सिलेंडर सिर पर उठाकर प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर गोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एश्ले हॉल चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और अपना आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर जसविंदर गोगी ने कहा केंद्र सरकार ने गैस के दामों में वृद्धि करके आम जनमानस की कमर तोड़ दी है. पहले से ही महंगाई से त्रस्त जनता के ऊपर सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है, लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का जीना दूभर हो गया.

गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर विरोध: उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी और कमर्शियल गैस में 350 रुपए की वृद्धि की है, जिसका कांग्रेस पार्टी घोर विरोध करती है. केंद्र सरकार का काम अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाना है, लेकिन जनता के प्रति केंद्र सरकार को कोई सहानुभूति नहीं है. सत्ता में आने से पहले भाजपा ने बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार भाजपा सरकार नारा दिया था.

गोगी ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कांग्रेस यूपीए कार्यकाल में जरा-जरा सी बात पर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के बाद भी चुप्पी क्यों साध रखी है. होली का त्योहार निकट है, लेकिन सरकार ने मार्च के पहले दिन ही गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर होली के त्यौहार का रंग फीका कर दिया है.

AIVP का विरोध प्रदर्शन: वहीं, देहरादून में आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दामों के विरोध में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. आकील अहमद ने कहा जिस प्रकार सरकार आए दिन घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा रही है, उससे आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है. भाजपा सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर जनता को लूटने का काम कर रही है और अपने जुमलो से आम जनता को बेवकूफ बना रही है.
ये भी पढ़ें: Dhami Cabinet Decision: सोलर पॉलिसी को मंजूरी, सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर सब कमेटी गठित

हल्द्वानी में कांग्रेस का प्रदर्शन: हल्द्वानी में भी गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ बुद्ध पार्क में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चूल्हे पर खाना बना कर अपना विरोध जताया. कांग्रेसियों ने कहा जब उत्तराखंड में किसी की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ जाता है तो वहां आलू बनाकर खिलाने का रिवाज है. लिहाजा यह केंद्र और राज्य सरकार के साथ भी होने जा रहा है.

सुमित हृदयेश ने सरकार पर साधा निशाना: कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई से जनता में आक्रोश है. इसलिए विपक्ष का दायित्व है कि मौजूदा सरकार को जगाने का काम करें. केंद्र और प्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकार है. सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. क्योंकि अब केंद्र सरकार का अंतिम समय आ गया है. गैस के दामों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता को गैस पर सब्सिडी दी जाए, वरना भाजपा डबल इंजन का नारा देना छोड़ दे.

महंगाई के खिलाफ हरिद्वार में प्रदर्शन: हरिद्वार में भी घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपये की बढ़ोतरी किए जाने पर कांग्रेस ने चंद्राचार्य चौक पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि जब तक गैस के बढ़े हुए दाम वापस नहीं लिए जाते, कांग्रेस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करती रहेगी.

रामनगर में प्रदर्शन: गैस सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि के विरोध में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने रामनगर में रानीखेत रोड पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया. रणजीत सिंह रावत ने कहा मोदी सरकार सत्ता में आने से पहले जनता को महंगाई से निजात दिलाने का भरोसा दिया था, लेकिन आज केंद्र सरकार जनता को दिए गए भरोसे को भूलकर लगातार मूल्य वृद्धि कर रही है. जिससे देश की जनता का बुरा हाल है. गैस के साथ ही दूध के दाम बढ़ाने का काम मोदी सरकार ने किया है. वही इतिहास में पहली बार आटा और चावल पर जीएसटी लगाने का काम भी केंद्र सरकार ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.