ETV Bharat / state

AIIMS ऋषिकेश में 5 मई को होगी Y20 की बैठक, मुख्य सचिव एसएस संधू ने की समीक्षा

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 7:13 PM IST

उत्तराखंड के युवाओं को वैश्विक चुनौतियों को जानने के साथ ही उनके समाधान को आवाज बुलंद करने का बड़ा मंच मिलने जा रहा है. आयोजन में न सिर्फ उनकी बातों को इतमिनान से सुना जाएगा. बल्कि गुजाइंश हुई तो दुनियाभर के ताकतवर देशों के प्रतिनिधि उसपर चर्चा भी करेंगे. दरअसल, एम्स ऋषिकेश में यूथ 20 की बैठक होने जा रही है. जिसे लेकर अभी से ही तैयारियां की जा रही है.

SS Sandhu Held Meeting for Y 20
मुख्य सचिव एसएस संधू

देहरादूनः उत्तराखंड में यूथ 20 (Y 20) कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार तैयारियों में जुट गई है. खुद मुख्य सचिव एसएस संधू इस आयोजन को बेहतर बनाने के लिए जुटे हुए हैं. राज्य में यह आयोजन एम्स ऋषिकेश में अगले हफ्ते होने जा रहा है. जिसके लिए देश और विश्व भर के युवा उत्तराखंड पहुंचने जा रहे हैं.

उत्तराखंड में जी 20 सम्मेलन को लेकर जहां राज्य सरकार तमाम तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं इसके अंतर्गत आयोजित यूथ 20 कार्यक्रम को भी सफल बनाने की कोशिशें हो रही है. बता दें कि अगले हफ्ते 5 मई को एम्स ऋषिकेश में यूथ 20 की बैठक होने जा रही है. इस दौरान यूथ 20 इंडिया शिखर सम्मेलन में देश और विश्व भर के युवा भी प्रतिभाग करने जा रहे हैं.

ऋषिकेश में होने जा रहे इस महत्वपूर्ण सम्मेलन को लेकर शासन स्तर पर भी तैयारियां जोर शोर से चल रही है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव एसएस संधू ने आज अधिकारियों की बैठक ली और इस दौरान तैयारियों को बेहतर किए जाने को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए.
ये भी पढ़ेंः नरेंद्रनगर में G20 समिट की तैयारियां तेज, सुबोध उनियाल ने ली अधिकारियों की बैठक

मुख्य सचिव एसएस संधू ने जहां एक तरफ राज्य में आने वाले युवाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया तो वहीं राज्य में प्राकृतिक और सांस्कृतिक सुंदरता को प्रदेश में आने वाले मेहमानों तक पहुंचाने के लिए जरूरी कदम उठाने की भी बात कही.

इतना ही नहीं एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी हेल्प डेस्क तैयार करने के लिए कहा गया था. ताकि आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो. उधर, दूसरी तरफ स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी ऐसे युवाओं के सामने प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, जिससे राज्य की कला और संस्कृति से राज्य में आने वाले मेहमान अच्छी तरह से रूबरू हो सकें.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने 91 FM ट्रांसमीटर का किया उद्घाटन, CM धामी हुए वर्चुअली शामिल, उत्तरकाशी जिले को मिलेगा लाभ

एम्स ऋषिकेश में आयोजित इस बैठक में कई देशों के प्रतिनिधि और राज्य के 13 जिलों के युवा भी शामिल होंगे. सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, शांति निर्माण और सुलह, लोकतंत्र में युवा, स्वास्थ्य, भलाई और खेल समेत विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी. देश विदेश की प्रोत्साहित करने वाले हस्तियां युवाओं का मार्गदर्शन करेंगी. इस सम्मेलन में केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर से लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई दिग्गज शिरकत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.