ETV Bharat / state

सर्द मौसम में गर्म हुई प्रदेश की सियासी हवा, हरीश रावत के अनोखे अंदाज ने फिर बटोरी सुर्खियां

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 10:36 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने में अब गिनती के दिन रह गए हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के दिग्गजों का मेला जुटता जा रहा है. लेकिन बावजूद इससे पहले भाजपा-कांग्रेस के बीच जुबानी तीर जमकर छोड़े जा रहे हैं. आज भाजपा ने अपना दृष्टि पत्र जारी किया, जिसमें भाजपा ने दावा किया कि यह पत्र उत्तराखंड की तस्वीर बदल सकता है. दूसरी तरफ हरदा ने लालकुआं में बारिश के बीच जनता से मुलाकात की और वोट मांगे. हरीश रावत ने भाजपा पर फिर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में विकास के नाम पर जो मजाक किया है, जनता उसका हिसाब 14 फरवरी को करेगी. आइए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़ी दिनभर की खबरों पर एक नजर डालते हैं...

chunavi halchal
चुनावी हलचल

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनावों को लेकर 9 फरवरी 2022 का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा. आज भाजपा ने जहां अपना दृष्टि पत्र जारी किया तो वहीं भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोटद्वार और रुद्रप्रयाग में जनसभा को संबोधित किया. बेहद ठंडे रहे आज के दिन में भाजपा के बड़े नेताओं ने आकर राजनीति माहौल को गर्म जरूर कर दिया. भाजपा के बड़े नेताओं को जवाब देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी 'सेना' को जुबानी हथियारों से लैस कर मैदान में उतारा. आज के प्रचार को देखें तो भाजपा कांग्रेस से चार हाथ आगे ही रही.

तो आज की चुनावी हलचल की शुरुआत करते हैं भाजपा के घोषणा पत्र से. उत्तराखंड भाजपा ने जनता को लुभाने के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसका नाम दिया गया है दृष्टि पत्र. देहरादून के एक निजी होटल में केंद्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में ये दृष्टि पत्र लॉन्च हुआ. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत और रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस दृष्टि पत्र को बनाने की जिम्मेदारी बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक को सौंपी गई थी. रमेश पोखरियाल निशंक की टीम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी

भाजपा ने दावा किया है कि इस घोषणा पत्र को एक कमरे में बैठकर नहीं बल्कि लोगों के बीच जाकर बनाया गया है. निशंक ने इस दौरान बताया कि, इस घोषणा पत्र में वो सबकुछ है जो उत्तराखंड की तस्वीर बदल सकता है, बशर्ते इस बार भी जनता को भाजपा को ही वोट देना होगा. घोषणा पत्र के विमोचन के दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि उत्तराखंड में वो गुण हैं, जो स्विट्जरलैंड और दूसरे देशों में भी नहीं है. यहां व्यापार और पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, लिहाजा जब से केंद्र में और राज्य में भाजपा की सरकार बनी है तब से उत्तराखंड में कई परियोजनाएं धरातल पर आई हैं.

नितिन गडकरी ने कहा कि दृष्टि पत्र में रोजगार किसान, पलायन जैसे प्रमुख मुद्दे तो हैं ही, साथ ही जरूरतमंद लोगों को बीजेपी की सरकार आने पर एक साल में तीन मुफ्त सिलेंडर भी दिए जाएंगे. यहां गौर करने वाली ये है कि भाजपा ने इस घोषणापत्र में जहां गैरसैंण के मुद्दे को दूर रखा है तो वहीं भ्रष्टाचार पर भी ज्यादा कुछ खास स्टेप लेने की बात नहीं कही गई है.

ये भी पढ़ेंः ग्रामीणों ने विनोद कंडारी को सुनाई खरी खोटी, उल्टे पांव पड़ा लौटना

विधानसभा चुनावों में जिस दिन से आचार संहिता लागू हुई है, उस दिन से ही भाजपा ने अपने प्रचार में बेहद तेजी पकड़ रखी है. केंद्र के बड़े नेताओं से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को भाजपा उत्तराखंड में ला चुकी है. मोदी कल फिर से देवभूमि पधार रहे हैं. जेपी नड्डा भी आज उत्तराखंड दौरे पर रहे. उन्होंने रुद्रप्रयाग और कोटद्वार में जनसभाओं को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने कहा कि बाबा केदार की नगरी को संवारने का और सजाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार ने किया है. नड्डा ने कहा कि, जब उत्तराखंड में आपदा आई थी तब कांग्रेस मलाई खाने का काम कर रही थी जबकि कांग्रेस द्वारा उजड़ा हुआ छोड़ा गया केदारनाथ हो या उत्तराखंड का दूसरा हिस्सा उसको संवारने का काम भी भाजपा सरकार ने ही किया.

वही केंद्र में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी हल्द्वानी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी से हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा. अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है, इसके अलावा उसे कुछ नहीं आता. अजय भट्ट ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर कांग्रेस को नसीहत दी कि वो ऐसी हरकतें करने से बाज आए क्योंकि उत्तराखंड के लोग इन सभी हरकतों को अच्छी तरह से समझते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म, आस्था और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर राजनीति करती है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में बोले जेपी नड्डा- PM मोदी को यहां से बहुत प्यार, कांग्रेस ने त्रासदी में खाई थी मलाई

कांग्रेस के प्रचार की बात करें तो हरीश रावत अपनी विधानसभा से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. हल्द्वानी और आसपास की विधानसभाओं को हरीश रावत के प्रचार के भरोसे छोड़ा गया है. लिहाजा बारिश होने के बावजूद भी आज हरीश रावत हाथों में छाता लिए हल्द्वानी और लालकुआं की सड़कों पर वोट मांगने के लिए निकले. हरदा ने जगह-जगह जाकर जनसंपर्क अभियान तो चलाया ही साथ ही साथ भाजपा पर भी निशाना साधा. हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में विकास के नाम पर जो मजाक किया है उसका 14 जनवरी को जनता जवाब जरूर देगी. इसी दौरान हरीश रावत आज एक बार फिर अलग अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने प्रचार के दौरान बच्चे को गोदी में लेकर न केवल दुलार किया बल्कि बच्चे को साथ में ले जाकर वोट भी मांगे.

वहीं, कांग्रेस की तरफ से रामनगर में आज पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने भी प्रचार का जिम्मा संभाला. महेंद्र पाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने रामनगर पहुंचे हरक सिंह रावत ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा का घमंड जल्द ही चकनाचूर हो जाएगा. घमंड तो रावण का भी नहीं रहा तो भाजपा तो क्या ही चीज है. उन्होंने कहा कि भाजपा घोटालों की सरकार बन कर रह गई है, जो भी योजना चला रही है आम आदमी उस तक नहीं पहुंच पा रहा है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार बिचौलिए चला रहे हैं और उनका ही फायदा हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः मुस्लिम यूनिवर्सिटी मसले पर अजय भट्ट की कांग्रेस को नसीहत, 'विद्या के केंद्रों को धर्म में बांटना ठीक नहीं'

जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं के बयानी युद्ध प्रदेश में चरम पर हैं. कल उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में एक रैली करेंगे तो वहीं राहुल गांधी भी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. मतलब साफ है कि कल का दिन भी उत्तराखंड की राजनीति में बेहद गर्मा गर्मी का होने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.