ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 5:07 PM IST

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा, 4 मई से होंगे एग्जाम,ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना: पहली एक किमी टनल की खुदाई पूरी,डोईवाला-गंगोत्री-यमुनोत्री रेल लाइन की DPR तैयार, चारधाम यात्रा के साथ होगा सामरिक महत्व.उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM.

uttarakahnd top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1-उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा, 4 मई से होंगे एग्जाम

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और उत्तराखंड बोर्ड सचिव नीता तिवारी ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की.

2-ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना: पहली एक किमी टनल की खुदाई पूरी

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में पहली एक किमी टनल की खुदाई पूरी हो चुकी है.

3-डोईवाला-गंगोत्री-यमुनोत्री रेल लाइन की DPR तैयार, चारधाम यात्रा के साथ होगा सामरिक महत्व

उत्तराखंड के चारधाम और सामरिक महत्व की एक और रेल लाइन की तैयारी शुरू हो गई है. गंगा और यमुना को रेल से जोड़ने के साथ-साथ बॉर्डर पर कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से डोईवाला से टिहरी होते हुए गंगोत्री-यमुनोत्री धाम को रेल लाइन से जोड़ने की डीपीआर बन गई है.

4-कितना सुरक्षित है देहरादून ISBT, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

देहरादून अंतरराज्यीय बस स्टैंड (आईएसबीटी) पर सुरक्षा के लिहाज से आम लोग कितने सुरक्षित हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया. हमने लोगों से जाना कि वह देहरादून आईएसबीटी पर अपने आप को कितना सुरक्षित महसूस करते हैं. देखिए रिपोर्ट.

5-किसानों के लिये ₹3 लाख का ब्याज मुक्त ऋण वितरण शुरू, CM त्रिवेंद्र ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड में बड़े स्तर पर ब्याज मुक्त ऋण किसानों को देने के कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ.

6-उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता, कोलकाता से साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. कोलकाता से साइबर हैकिंग का वांटेड मास्टरमाइंड गिरफ्तार किया गया है.

7-ONGC और रक्षा मंत्रालय की नौकरी छोड़ अपनाया स्वरोजगार, अब मशरूम की खेती कर बनाई पहचान

हल्द्वानी में एक युवा इंजीनियर ने लाखों की नौकरी छोड़कर मशरूम की खेती शुरू की है. युवा अश्वनी मेहरा हर साल करीब 100 टन मशरूम की उत्पादन कर रहे हैं. साथ ही क्षेत्र के 20 से 25 युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं.

8-निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का फूटा आक्रोश, किया विरोध प्रदर्शन

अभिभावक संघ ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है कि शासन ने 8 फरवरी से छोटी कक्षाएं शुरू करने को लेकर अभिभावकों से मशवरा तक नहीं किया.

9-आपातकालीन स्थिति में 'पैनिक बटन' दिलाएगा मदद, ऐसे करेगा काम

आपातकाल के समय पैनिक बटन को दबाते ही पिक्चर सहित अन्य सूचना, स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में 24 घंटे काम कर रही पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 पर चली जाएगी. जहां से चंद मिनटों में ही तत्काल घटना स्थल पर चीता गश्त पुलिस टीम सहित नजदीकी चौकी, थाना या सिटी पेट्रोल यूनिट आपकी मदद के लिए पहुंच जाएगी.

10-इंदिरा का वादा, सत्ता में आए तो देंगे मुफ्त में पानी और सस्ती बिजली, MSP कानून बनाएंगे

इंदिरा हृदयेश ने वादा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो मुफ्त में पानी देंगे. किसानों के लिये MSP कानून बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.