ETV Bharat / state

UPCL Consumer Camp: 20 हजार लोगों ने लिया UPCL के कैंपों का लाभ, अफसर पहुंचे जनता के द्वार

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 11:41 AM IST

जनता की असली सरकार वही होती है जो खुद जनता के द्वार पहुंचती है. उत्तराखंड में इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के अनुसार पावर कॉरपोरेशन हर इलाके में जाकर कैंप लगा रहा है. इन कैंपों में हजारों लोग आकर अपनी समस्याएं बता रहे हैं और समाधान पा रहे हैं.

UPCL Consumer Camp
UPCL कैंप

यूपीसीएल ने लगाए कैंप

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी सरकारी विभागों से जनता के काम पहली प्राथमिकता से करने को कहा है. यूपीसीएल ने इस पर अमल भी शुरू कर दिया है. पावर कॉरपोरेशन ने उत्तराखंड में 500 स्थानों पर कैंप लगाकर जनता की समस्याएं सुनी हैं. देहरादून के कैंप में तो अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी खुद पहुंच गईं.

पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने लगाए कैंप: इन दिनों सरकार के विभिन्न विभाग और निगम जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का निवारण निकाल रहे हैं. इस कड़ी में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड भी पिछले 1 हफ्ते से राज्य भर में तमाम शिविरों के जरिए लोगों की दिक्कतों का समाधान करने में जुटा हुआ है. खास बात यह है कि इस दौरान राज्य के करीब 20,000 लोगों ने निगम के इन शिविरों का फायदा उठाया है.

यूपीसीएल ने 500 स्थानों पर लगाए कैंप: उत्तराखंड समेत प्रदेश के करीब 500 जगहों पर उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहा है. इस दौरान उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया जा रहा है. खास बात यह है कि यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक से लेकर इंजीनियर तक शिविरों में आकर समस्याओं को सुन रहे हैं.

देहरादून के कैंप में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी पहुंचीं: देहरादून में आयोजित ऐसे ही एक शिविर में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ ही प्रबंध निदेशक अनिल यादव भी पहुंचे. कैंप में बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे और उन्होंने अपनी विभिन्न समस्याओं को कैंप के जरिए रखा. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद यूपीसीएल इन कैंपों का आयोजन कर रहा है. इस दौरान कार्यों के सरलीकरण समाधान और निस्तारण के फार्मूले पर लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं.

यूपीसीएल के कैंप में इन समस्याओं की बाढ़: कैंप में सबसे ज्यादा शिकायतें खराब मीटर, बिजली के गलत बिलों का आना और पोल को लेकर होने वाली समस्याओं से जुड़ी दिखाई दे रही हैं. राज्य भर में पिछले 15 दिनों से यह कैंप लगाए जा रहे हैं. इन कैंपों में 20,000 लोगों की समस्याओं को सुना गया है. उपभोक्ता काफी हद तक अपनी समस्या को बता कर संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UPCL ranking Improvement: रैंकिंग सुधारने में कामयाब हुआ UPCL, हिमालयी राज्यों में सबसे बेहतर परफॉर्मेंस

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक ने क्या कहा: इस दौरान यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल यादव ने बताया कि यूपीसीएल उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान को लेकर संदेश देना चाहता है. ताकि उपभोक्ता समझ सकें कि यूपीसीएल उनकी समस्याओं को लेकर उन तक पहुंचने के प्रयास में है. इससे निगम और उपभोक्ताओं के बीच बेहतर संबंध स्थापित होंगे.

Last Updated : Feb 9, 2023, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.