ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 'अग्निपथ' बवाल के चलते हावड़ा-दून उपासना एक्सप्रेस रद्द

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 3:15 PM IST

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली ट्रेनों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं. जिसको देखते हुए रेलवे बोर्ड ने देहरादून से हावड़ा तक चलने वाली उपासना एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है.

Upasana Express train canceled
उपासना एक्सप्रेस हुई रद्द

देहरादून: केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में युवाओं का हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है. कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगाने की घटना सामने आई. जिसके देखते हुए मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां प्रभावित हो रहीं हैं. वही देहरादून से चलने वाली देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली ट्रेनों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई है. जिसको देखते हुए रेलवे बोर्ड ने देहरादून से हावड़ा चलने वाली उपासना एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है. वहीं, ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़े: यूथ सड़क पर, विरोध में उठी आवाज... 'अग्निपथ' की आग में झुलसा उत्तराखंड

बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल के बीच रेलवे बोर्ड की ओर से 100 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. स्टेशन अधीक्षक सुशांत शर्मा ने कहा फिलहाल देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस आज रवाना नहीं होगी, रेलवे बोर्ड की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.