ETV Bharat / state

17 दिसंबर को नंगे पांव मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे उत्तराखंड के बेरोजगार

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 12:28 PM IST

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल और दारोगा भर्ती की विज्ञप्ति जारी नहीं होने से नाराज बेरोजगार अब प्रदर्शन के मूड में हैं. ऐसे में बेरोजगारों ने परेड ग्राउंड से रैली निकालकर आगामी 17 दिसंबर को नंगे पांव मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का निर्णय लिया है.

devbhoomi unemployed platform
देवभूमि बेरोजगार मंच

देहरादून: प्रदेश के बेरोजगारों ने एक बार फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल और दारोगा भर्ती की विज्ञप्ति जारी नहीं होने से नाराज देवभूमि बेरोजगार मंच (devbhoomi unemployed platform) ने आगामी 17 दिसंबर को नंगे पांव मुख्यमंत्री आवास कूच करने का निर्णय लिया है.

इस संबंध में देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल का कहना है कि अब यह जंग आर-पार की हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है और विगत 7 साल से विज्ञप्ति जारी किए जाने की बात ही हो रही है. आंदोलन करते-करते बेरोजगारों के पांवों में छाले पड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से आए बेरोजगार 17 दिसंबर को सड़क पर नंगे पांव चलने को मजबूर हो जाएंगे.

पढ़ें: आज देहरादून में चुनावी हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, परेड ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित

गौरतलब है कि, देवभूमि बेरोजगार मंच के बैनर तले इससे पहले भी 6 दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया था. बेरोजगारों का कहना है कि उस दौरान प्रदर्शन स्थल से ही आयोग के सचिव संतोष बडोनी से फोन पर वार्ता हुई थी और 24 घंटे के भीतर पुलिस भर्ती पर संवाद जारी कर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया था. लेकिन तब से लेकर अब तक 10 दिन बीत जाने के बावजूद न तो आयोग ने संवाद जारी किया और न ही विज्ञप्ति जारी हुई. ऐसे में बेरोजगार अब आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.