ETV Bharat / state

सचिवालय सिक्योरिटी गार्ड भर्ती परीक्षा का आयोजन, 25 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:16 PM IST

आज सचिवालय सुरक्षा के रक्षक पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें 25,805 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इस परीक्षा में 70.64% परीक्षार्थी उपस्थित रहे.

uksssc-conducted-the-examination-for-the-posts-of-secretariat-security-guard
सचिवालय सुरक्षा रक्षक पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से परीक्षाओं को आयोजन करवाया जा रहा है. इस कड़ी में उत्तराखंड सचिवालय सुरक्षा के रक्षक पदों के लिए आज लिखित परीक्षा का आयोजित की गई.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आज कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सचिवालय सुरक्षा दल की लिखित परीक्षा का सफल आयोजन करवाया. इस परीक्षा को पहली पाली में आयोजित किया गया. हाईस्कूल की शैक्षणिक अर्हता वाली इस परीक्षा में 36,533 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे. जिसमें से 25,805 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इस परीक्षा में 70.64% परीक्षार्थी उपस्थित रहे.

पढ़ें- देहरादून में जालसाज भाइयों ने डॉक्टर को बेचा दूसरे का प्लॉट, 30 लाख रुपए भी डकारे

यह परीक्षा प्रदेश के 8 जिलों में आयोजित की गई. जिसमें देहरादून, चमोली, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर शामिल हैं. इसमें कुल 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा में 10,757 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान पहले से ही तय कोविड-19 के नियमों को लेकर एहतियात बरते गए.

पढ़ें- दून में आज शुरू होगी BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, ये रहेगा खास

खास बात यह है कि परीक्षा के दौरान कहीं से भी किसी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली. पारदर्शी परीक्षा को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने परीक्षा में सहयोग करने वाले विभिन्न विभागों का धन्यवाद दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.