ETV Bharat / state

पटवारी लेखपाल की परीक्षा की है पास तो फिजिकल टेस्ट की आ गई है डेट, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 2:07 PM IST

लोकसेवा आयोग ने उत्तराखंड में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण की तारीखें घोषित कर दी हैं. पटवारी लेखपाल और जेल बंदी रक्षक परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की शरीरिक परीक्षण परीक्षा मई में होगी. इस खबर में जानिए फिजिकल की डेट.

Uk news
पटवारी भर्ती परीक्षा

देहरादून: उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग विभिन्न परीक्षाओं को संपन्न कराने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में पिछले दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं की लिखित परीक्षा कराई जा चुकी है. उनकी शारीरिक परीक्षाओं के लिए भी सूचनाएं साझा की जा रही हैं. इन्हीं में जेल बंदी रक्षक भर्ती परीक्षा 2022 और पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा भी शामिल है.

इन तारीखों में होंगे जेल बंदी रक्षकों के फिजिकल टेस्ट: राज्य में जेल बंदी रक्षक भर्ती परीक्षा 2022 और पटवारी लेखपाल भर्ती के लिए अब शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी की जा रही है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से इसके लिए तारीख को सार्वजनिक कर दिया गया है. जेल बंदी रक्षक परीक्षा 2022 के लिए राज्य में छह केंद्रों पर शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा करवाई जाएगी. अभ्यर्थियों कि यह परीक्षा पुलिस विभाग की तरफ से करवाई जाएगी. इसके लिए आयोग ने पहले ही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं.

उत्तराखंड में जिन जगहों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी है, वहां पर भी तैयारियां कर ली गई हैं. इसी कड़ी में एसडीआरएफ देहरादून में 15 मई, 16 मई और 17 मई को यह परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. इसी तरह 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में 20, 22 और 23 मई को परीक्षा होगी. आईआरबी देहरादून में 2 और 3 मई को परीक्षा तय की गई. आईआरबी रामनगर नैनीताल में 29 अप्रैल 2023 को परीक्षा होगी. 46 सिंह वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में 13 और 15 मई को परीक्षा नियत की गई. 31 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में 28 अप्रैल को परीक्षा होगी. इससे जुड़ी विभिन्न सटीक जानकारियों को अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से जान सकते हैं.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: पटवारी और लेखपाल की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, जानिए कब होगा शारीरिक दक्षता परीक्षण

पटवारी लेखपाल के शरीरिक परीक्षण की डेट: इसके अलावा लोक सेवा आयोग द्वारा ही करवाई जा रही पटवारी लेखपाल भर्ती के लिए भी शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख तय की गई है. इसमें एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं. पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभिलेखों के सत्यापन के लिए 24 अप्रैल की तारीख तय की गई है. उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. यह परीक्षा हरिद्वार पुलिस लाइन में करवाई जाएगी और 25 अप्रैल से प्रारंभ होगी. विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग तारीख तय की गयी हैं. कुल मिलाकर 1781 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.