ETV Bharat / state

ट्रक से टकराकर बाइक के उड़े परखच्चे, दो युवकों की मौत

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 1:16 PM IST

आशारोड़ी बॉर्डर के पास आज सुबह एक ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

Dehradun News
ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत

देहरादून: थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत आशारोड़ी बॉर्डर के पास आज सुबह एक ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, लेकिन भिड़ंत होने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक युवकों के परिजनों को दे दी है. उन्होंने बताया कि आशारोड़ी बॉर्डर के पास सुबह एक ट्रक सहारनपुर से देहरादून आ रहा था. ट्रक में चिप्स भरे थे और आशारोड़ी से आगे मोड़ के पास अचानक ट्रक व सामने से आ रही मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. मोटरसाइकिल सवार जतिन (17) निवासी सहारनपुर और संदीप कुमार(30), निवासी मुजफ्फनगर की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

पढ़ें-गर्भवती की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप

सूचना पर थाना क्लेमनटाउन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी नरोत्तम बिष्ट ने बताया कि दोनों युवकों के शवों को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. भिड़ंत के बाद से ट्रक चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने घटना के बाद ट्रक को कब्जे में ले लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.