ETV Bharat / state

देहरादून में दो नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 7:52 PM IST

देहरादून के पटेल नगर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर शकुंतला एनक्लेव और हरभजवाला में अवैध रूप से संचालित दो सीमेंट की फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. वहीं, पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि, एक आरोपी फरार चल रहा है.

two-fake-cement-factories-busted
नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़

देहरादून: शकुंतला एनक्लेव और हरभजवाला में अवैध रूप से संचालित दो सीमेंट की फैक्ट्रियों का पटेल नगर थाना की पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक आरोपी नसीर अभी फरार चल रहा है.

बता दें कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी फैक्ट्री में नकली और असली सीमेंट मिलाकर अल्ट्राटेक सीमेंट के खाली बोरी में भरते थे. पुलिस ने मौके से अल्ट्राटेक, ACC और माइसेम सीमेंट के 1 हजार 43 कट्टे बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस ने मौके से नदीम और मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक आरोपी नसीर अभी फरार चल रहा है.

नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड STF ने दो कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लिया, पुलिसकर्मी-सेल्समैन की हत्या से जुड़े हैं तार

बता दें कि कोतवाली पटेलनगर को सूचना मिली कि हरभजवाला में अवैध रूप से सीमेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही है, जिसमें डैमेज सीमेंट को असली सीमेंट के साथ मिलाकर अल्ट्राटेक और ACC सीमेंट के नये कट्टों में भरकर भवन निर्माण के लिए बेचा जा रहा है. सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए हरभजवाला में संचालित एक सीमेंट फैक्ट्री मे दबिश दी. फैक्ट्री में मौके पर दो आरोपी नदीम और मोहम्मद राशिद कार्य करते हुआ मिला.

पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान पाया कि फैक्ट्री के गोदाम मे अल्ट्राटेक के 300 कट्टे रखे हुए हैं, जिनमें डैमेज सीमेंट भरा हुआ है और अल्ट्राटेक सीमेंट के असली 50 कट्टे रखे हुए हैं. फैक्ट्री मे मौजूद दोनों व्यक्तियों द्वारा डैमेज सीमेंट को असली सीमेंट से मिलाकर अल्ट्राटेक के खाली बोरी में भरकर कट्टे तैयार किये जा रहे थे. मौके पर दोनों आरोपी द्वारा मिलावट किये गये अल्ट्राटेक के 2 और ACC के 4 कट्टे मिले.

ये भी पढ़ें: कबाड़ के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से पाया काबू

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक अन्य साथी नसीर शकुंतला एनक्लेव में भी नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित करता है. जिसके बाद पुलिस ने शकुंतला एनक्लेव में दबिश दी. जहां अंसारी ट्रेर्डस के नाम से एक फैक्ट्री संचालित थी, जिसका निरीक्षण करने पर माईसेम के 600 डैमेज सीमेंट के कट्टे मिलावट कर तैयार किये गये थे. 25 अल्ट्राटेक सीमेंट के कट्टे, 150 नये ACC सीमेंट के खाली कट्टे और 50 अल्ट्राटेक सीमेंट के खाली कट्टे बरामद हुए.

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया की दोनों आरोपी काफी समय से शकुंतला एनक्लेव और हरभजवाला में नकली सीमेंट की फैक्ट्री चला रहे थे. शकुंतला एनक्लेव में अंसारी ट्रेर्डस के नाम से सीमेंट, रेत, ईंट, बजरी और डस्ट की एक दुकान भी खोल रखी है. जिसकी आड़ में दोनों आरोपी तैयार किया नकली सीमेंट ग्राहकों को आर्डर पर सप्लाई करते थे.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: पत्नी ने पति को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अल्फा ट्रेर्डस शाहीन बाग, अबुलफजल एनक्लेव जामियानगर, नई दिल्ली से डैमेज सीमेंट आर्डर कर काशीपुर के गोदाम में मंगाते थे. वहां से डैमेज सीमेंट को देहरादून अपने फैक्ट्री में लाते थे, जहां उसमे सीमेंट में मिलावट कर नये खाली अल्ट्राटेक, ACC के कट्टों मे भरकर बेचा करते थे.

एसएसपी ने कहा की दोनों आरोपियों का संपर्क देहरादून के कई ठेकेदारों से है, जिनका पता लगाया जा रहा है. साथ ही दोनों आरोपी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Nov 12, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.