ETV Bharat / state

त्यूणी में लगा दो दिवसीय राशन कार्ड शिविर, 900 राशन कार्ड हुए ऑनलाइन

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:31 PM IST

त्यूणी में आयोजित दो दिवसीय शिविर में करीब 900 से अधिक लोगों के राशन कार्ड बनाए गए. साथ ही छूटे हुए पात्रों के राशन कार्ड को ऑनलाइन किया गया.

Vikasnagar
त्यूनी में लगा दो दिवसीय राशन कार्ड शिविर

विकासनगर: त्यूनी के PWD गेस्ट हाउस में राशन कार्ड बनवाने के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 900 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाया. वहीं, छूटे लाभार्थी पात्रों के राशन कार्ड को ऑनलाइन किया गया.

बीते 6 जून को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत त्यूणी दौरे पर आए थे. उस दौरान स्थानीय लोगों ने उनके समक्ष राशन कार्ड से संबंधित समस्या रखी थी, जिस पर खाद्यान्न मंत्री ने DSO को तत्काल कैंप लगवाकर लोगों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे. मंत्री के निर्देश पर खाद्यान्न विभाग के अधिकारियों व ब्लॉक के समस्त अधिकारियों के सहयोग से 15 और 16 जून को कैंप लगाकर लोगों के राशन कार्ड में हो रही समस्या का समाधान किया गया.

ये भी पढ़ेंः फ्री राशन के नाम पर पत्थर परोस रही 'सरकार', लोगों में रोष

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं विकासखंड चकराता के संयुक्त रूप से राशन कार्ड से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें राशन कार्ड से संबंधित क्षेत्र के लोगों की समस्या का निराकरण किया गया है. क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक जितेंद्र जोशी ने बताया कि DSO (District Supply Officer) के निर्देश पर त्यूनी में दो दिवसीय शिविर का आयोजन कर करीब 900 से अधिक लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन किए गए. इसके अलावा पात्र व्यक्तियों के यूनिट भी बनाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.