ETV Bharat / state

लैब अटेंडेंट की परीक्षा में पकड़े गए दो 'मुन्नाभाई', एक स्पाई कैमरे से खींच रहा था फोटो, दूसरा पर्ची से कर रहा था नकल

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 2:53 PM IST

देहरादून में लैब अटेंडेंट की परीक्षा में दो 'मुन्नाभाई' पक़ड़े गए हैं. ये लोग बेहद शातिराना तरीके से परीक्षा में नकल कर रह थे. जिसमें एक स्पाई कैमरे से खींच फोटो रहा था तो दूसरा पर्ची से नकल कर रहा था. इतना ही नहीं जब पकड़ा गया तो नकल की पर्ची ही निगल गया.

Lab Attendant exam
लैब अटेंडेंट की परीक्षा में पकड़े गए दो 'मुन्नाभाई',

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चकराता रोड पर चिल्ड्रंस एकेडमी में रविवार को वन शिक्षा निदेशालय के लैब अटेंडेंट के लिए विजन डेवलपमेंट कंपनी ने परीक्षा आयोजित कराई थी. परीक्षा के दौरान एक आरोपी मोबाइल से नकल करता हुआ पकड़ा गया तो दूसरा आरोपी नकल की पर्ची निगल गया. कंपनी के मैनेजर की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, विजन डेवलपमेंट कंपनी के रिलेशनशिप मैनेजर सचिन त्यागी ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि रविवार को वन शिक्षा निदेशालय (पर्यावरण, वन जलवायु परिवर्तन मंत्रालय) की ओर से लैब अटेंडेंट की सीधी भर्ती के लिए विजन डेवलपमेंट कंपनी ने परीक्षा कराई थी. इसका सेंटर चकराता रोड के पास चिल्ड्रंस एकेडमी में था.

परीक्षा के दौरान शाम की पाली में 3 बजे से 5 बजे के बीच कमरा नंबर 12 में 22 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे. इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी ने एक अभ्यर्थी को मोबाइल से नकल करते पकड़ लिया. पकड़े गए अभ्यर्थी का नाम सुमित कुमार (निवासी भागलपुर, हिसार हरियाणा) था और अभ्यर्थी अपनी पेंट की जेब में मोबाइल छुपाकर लेकर आया था. उसके मोबाइल में स्पाई कैमरा नाम का एक ऐप डाउनलोड किया हुआ था.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, UKSSSC को परीक्षा आयोजित कराने की दी अनुमति

स्पाई कैमरे की मदद से अभ्यर्थी प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर किसी अपने साथी को भेज रहा था. वहीं, सुमित के पीछे की सीट पर सुमित सिंह (निवासी जींद हरियाणा) बैठा हुआ था और वो पर्ची से नकल कर रहा था. कर्मचारी ने जब अभ्यर्थी को पकड़ा तो सुमित सिंह जिस पर्ची से नकल कर रहा था वो निगल गया. ये घटना वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

क्या बोली पुलिस? इस मामले में देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि टैगोर विला स्थित चिल्ड्रन एकेडमी केंद्र में जिस एजेंसी द्वारा पेपर आयोजित कराया जा रहा था उसकी शिकायत पर दोनों अभ्यर्थियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा‌ दर्ज किया गया है. ममाले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.