ETV Bharat / state

देहरादून में लूट के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 8:38 PM IST

देहरादून पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है.

two-accused-of-robbery-arrested-in-dehradun
देहरादून में लूट के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

देहरादून: कोतवाली नगर क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. चोरों के पास से लूटी गई एक्टिवा, नकद 3000 रुपए, मोबाइल और चोरी की एक अन्य एक्टिवा बरामद की गई है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है. पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.

13 जनवरी को रवि कुमार धीमान निवासी सी-15 टर्नर रोड थाना पटेल नगर में शिकायत दर्ज कराई कि दो अज्ञात लड़कों ने उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद वे उनका मोबाइल फोन, ₹3000 और स्कूटी लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.

पढ़ें- नशा तस्कर रूबी और तनबीर पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई, जिलाबदर के लिए DM को भेजी रिपोर्ट

गठित टीमों ने घटना स्थल के आसपास संदिग्ध रास्तों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ काका और विवेक राणा को लूटी गई एक्टिवा मोबाइल नंबर नगद ₹3000 सहित गिरफ्तार किया.

पढ़ें- उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण बर्खास्त, वित्तीय अनियमितता का लगा था आरोप

कोतवाली नगर प्रभारी कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि आरोपी नशे के आदी होने के कारण नशे का सामान खरीदने के लिए लूट की घटना को अंजाम देते हैं. आरोपियों की निशानदेही पर चौकी खुडबुड़ा क्षेत्र से चोरी गई एक्टिवा भी बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.