ETV Bharat / state

चोरी के इरादे से मकान में घुसे चोर, नहीं मिली पैसे तो लगा दी आग

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 9:35 PM IST

रायपुर थाना क्षेत्र में एक मकान में दो चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया है. इस दौरान जब दोनों आरोपियों को मकान में नकदी नहीं मिली तो, मकान में आग लगा दी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Dehradun Crime News
Dehradun Crime News

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिडौवाली (कंडोली) इलाके में सोमवार देर रात दो चोरों ने एक बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया. लेकिन जब दोनों आरोपियों को मौके से नकदी या कोई कीमती सामान नहीं मिला तो चोरों ने घर में आग लगा दी और फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

देहरादून में चोरी के इरादे से मकान में घुसे दो आरोपी.

पीड़ित मकान मालिक राजकुमार शाह ने बताया कि यह घटना रात 11 बजे से 11:30 बजे के बीच की है. उनको आग लगने की घटना की सूचना पड़ोस के लोगों ने दी. मकान में आग लगने की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं. हालांकि, तबतक काफी सामान जलकर राख हो चुका था.

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. सीसीटीवी फुटेज देखने के बावजूद भी पुलिस अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर सकी है. उधर, पुलिस अभी इस बात की भी जांच नहीं कर पाई है कि यह चोरी का प्रयास था या फिर किसी रंजिश के चलते भवन में आग लगाई गई है. फिलहाल, पुलिस दोनों ही विषय में सीसीटीवी में दिख रहे आरोपियों की पहचान कर आगे की जांच पड़ताल में जुटी है.

पढ़ें- स्कूल गई नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार, एक आरोपी भी माइनर

पीड़ित के ससुर का है मकान

घटना के संबंध में राजकुमार शाह ने बताया कि यह मकान उनके ससुर का है, जिसको किराए पर सर्जिकल सामान तैयार करने के लिए दिया हुआ है. दिन के समय यहां काम करने वाले लोग रहते हैं, लेकिन रात के समय कोई ना होने से मकान बंद रहता है, जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है.

घटना की जांच कर रही पुलिस

मामले में रायपुर सब इंस्पेक्टर आशीष की माने तो सीसीटीवी फुटेज में देखे गए दो संदिग्ध चोरी की मंशा से गोदाम में घुसते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.