ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड भंग होने पर बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत, 'मैं तो मुस्कुरा भी नहीं सकता'

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 7:19 PM IST

धामी सरकार के चारधाम देवस्थानम बोर्ड वापस लेने के ऐलान के बाद भाजपा के ही कई नेता वाहवाही लूटने की कोशिशें कर रहे हैं. हालांकि, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने धामी सरकार के इस फैसले से किनारा कर लिया है. उन्होंने कहा कि मैं तो मुस्कुरा भी नहीं सकता.

dehradun
देहरादून

देहरादूनः चारधाम देवस्थानम बोर्ड को लेकर भाजपा रोलबैक करने के बाद भी वाहवाही लूटने की कोशिशों में जुटी हुई है. हालांकि, पार्टी के ही कुछ वरिष्ठ नेता हैं जो इस फैसले से किनारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी धामी सरकार के इस फैसले से किनारा कर लिया है. शायद यही कारण है कि जब ETV भारत ने इस मुद्दे पर सवाल किया तो त्रिवेंद्र ने हंसते हुए कुछ अलग ही प्रतिक्रिया दी.

भाजपा सरकार में त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए जिस देवस्थानम बोर्ड की जमकर तारीफ की गई और विधानसभा के अंदर विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए सरकार के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों ने देवस्थानम बोर्ड को प्रदेश हित में बताया, अब वही भाजपा इस मामले पर शीर्षासन करती दिखाई दे रही है. यही देवस्थानम बोर्ड भाजपा को खलने लगा है और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक इसे वापस लेने पर सरकार की खूब वाहवाही कर रहे हैं. लेकिन इस सबके बीच एक चेहरा है जो अब भी देवस्थानम बोर्ड पर अडिग दिखाई दे रहा है.

देवस्थानम बोर्ड पर CM धामी के फैसले से त्रिवेंद्र नाखुश!

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जिनके नेतृत्व में इस बोर्ड को लेकर निर्णय लिया गया, उन्होंने धामी सरकार के इस फैसले से किनारा कर लिया है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस मामले पर ईटीवी भारत ने जब सवाल किया तो उन्होंने बड़े ही अलग अंदाज में अपनी बात रखी. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुझे पता है कि तुम्हें क्या पूछना है. उन्होंने एक लाइन में अपना जवाब देते हुए कहा कि, मैं तो तुम्हारे सामने मुस्कुरा भी नहीं सकता. इतना कहकर त्रिवेंद्र सिंह रावत सवालों से बचते हुए निकल गए. जब उनसे दोबारा वही सवाल दोहराया गया तो उन्होंने अपना मास्क हटाकर 'थोड़ा हंस लूं?', पूछा और मौके से रवाना हो गए.

ये भी पढ़ेंः देवस्थानम बोर्ड भंग करने की खबर से अनजान पर्यटन मंत्री, बोले- मुझे तो मालूम ही नहीं

साफ है कि अब देवस्थानम बोर्ड पर उनकी ही सरकार ने उनके ही निर्णय को बदला और उसके बाद उन्होंने इसे अपनी हंसी से जुड़ा तो जाहिर है कि वह इस फैसले को लेकर क्या मंतव्य रखते हैं. बता दें कि देवस्थानम बोर्ड पर सीएम धामी का बयान आने से पहले ही त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को अपनी विधानसभा डोईवाला में ही घूमते हुए दिखाई दिए. देहरादून व मीडिया से दूरी बनाते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जाहिर कर दिया कि वह धामी सरकार के इस फैसले से खुश नहीं है. यदि ऐसा नहीं होता तो त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मदन कौशिक की तरह इस फैसले का स्वागत करते हुए दिखाई देते.

Last Updated : Nov 30, 2021, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.