ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, यहां देखें ट्रांसफर लिस्ट

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 8:10 PM IST

गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए गए है.

PHQ
उत्तराखंड पुलिस

देहरादून: गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादलें किए गए है. देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे को एसपी अपराध व कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय में भेजा गया है. साथ ही उन्हें पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून देहात की जिम्मेदारी निभा रहे रविंद्र डोबाल को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रुड़की, हरिद्वार भेजा गया है.

अधिकारियों की तबादला लिस्ट

  1. भारत सरकार गृह मंत्रालय केंद्रीय इंटेलीज ब्यूरो से प्रतिनियुक्ति पर वापस उत्तराखंड लौटे महानिदेशक (आईपीएस) विनय कुमार को निदेशक (DG) सतर्कता (विजिलेंस) की जिम्मेदारी देने के साथ-साथ महानिदेशक होमगार्ड और सिविल डिफेंस का कार्यभार सौंपा गया हैं.
  2. आईजी अमित सिन्हा जो वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक दूरसंचार, निदेशक सतर्कता, निदेशक हिल्ट्रॉन आईटीडीए की जिम्मेदारी निभा रहे थे, उन्हें निदेशक सतर्कता (विजिलेंस) का पदभार हटा दिया गया हैं.
  3. आईजी पुष्पक ज्योति जो वर्तमान में होमगार्ड सिविल डिफेंस और पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय कार्मिक का कार्यभार देख रहे थे, उनसे महासमादेष्टा होमगार्ड/ सिविल डिफेंस के पदभार से हटा दिया गया है.
  4. इसके देहरादून अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून यातायात प्रकाश चंद को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय देहरादून भेजा गया हैं.
  5. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून प्रमेंद्र डोबाल को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रुड़की हरिद्वार भेजा गया है.
  6. अपर पुलिस अधीक्षक STF देहरादून स्वतंत्र कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून की नई जिम्मेदारी दी गई हैं.
  7. अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल प्रदीप कुमार राय को नई तैनाती के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार बनाया गया हैं.
  8. उप सेवानायक आईआरबी द्वितीय हरिद्वार मनीषा जोशी को नवीन तैनाती के रूप अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल बनाया गया हैं.
  9. पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय देहरादून सरिता डोबाल को अपर पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून बनाया गया हैं.
  10. अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता मुख्यालय देहरादून रेनू लोहानी को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना देहरादून भेजा गया है.
  11. अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय ममता वोहरा को अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर उधमसिंह नगर बनाया गया है.
  12. अपर पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर देवेंद्र पीचा को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध नैनीताल बनाए गया है.
  13. अपर पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून लोकजीत सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.
  14. अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात उधम सिंह नगर प्रमोद कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर बनाया गया है.
  15. अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर उधम नगर राजेश भट्ट को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई हैं.
  16. अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी देहरादून से कार्यमुक्त हुए चंद्र मोहन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक STF देहरादून बनाया गया है.
  17. अपर पुलिस अधीक्षक खाद्य व औषधि प्रशासन एफडीए देहरादून मिथिलेश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात और अपराध उधम सिंह नगर भेजा गया है.
  18. अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की स्वप्न किशोर को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून बनाया गया है.
  19. उप सेनानायक आईआरबी प्रथम से कार्यमुक्त जगदीश चंद्र को नवीन तैनाती के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी नगर नैनीताल बनाया गया है.
  20. पिथौरागढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार आचार्य को उप सेनानायक 31 पीएससी रुद्रपुर उधम सिंह नगर भेजा गया हैं.
  21. अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार राजन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल बनाया गया है.
  22. अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल उत्तम सिंह नेगी को अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है.
  23. पुलिस महानिदेशक के सहायक मुख्यालय उत्तराखंड के पद पर तैनात शाहजहां जावेद खान को अपर पुलिस अधीक्षक कार्मिक पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.