ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस विभाग में LIU प्रभारियों का बड़े स्तर पर तबादला

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:27 PM IST

शनिवार को बड़े स्तर पर उत्तराखंड पुलिस के विभाग में एलआईयू प्रभारियों का तबादला किया गया है.

transfer
transfer

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में एलआईयू प्रभारियों का तबादला किया गया है.

ट्रांसफर लिस्ट

  • प्रवीण कुमार को एलआईयू उत्तरकाशी से प्रभारी एलआईयू उत्तरकाशी बनाया गया.
  • सुभाष चंद्र को अभिसूचना मुख्यालय से प्रभारी एसआईओ उत्तरकाशी बनाया गया.
  • ओमप्रकाश मैठानी को अभिसूचना मुख्यालय से प्रभारी एसआईओ टिहरी बनाया गया.
  • कमला चौहान को एएसआईओ डाकपत्थर से प्रभारी एसआईओ कोटद्वार भेजा गया.
  • विजय पाल सिंह नेगी को एलआईयू हरिद्वार से एलआईयू-2 मैं तैनाती दी गई है.
  • मनीष जुयाल को अभिसूचना मुख्यालय से प्रभारी एसआईओ रुद्रपुर भेजा गया.
  • अर्जुन सिंह को एलआईयू देहरादून से एलआईयू-2 देहरादून में तैनाती दी गई है.
  • मनोज भारद्वाज को एलआईयू हरिद्वार से प्रभारी एसआईओ रुड़की भेजा गया.
  • सुरेश चंद्र आर्य को एलआईयू अल्मोड़ा से प्रभारी एलआईयू अल्मोड़ा बनाया गया.
  • मनोज कुमार को एलआईयू देहरादून से प्रभारी एसआईओ देहरादून में तैनाती दी गई है.
  • रोहित जोशी को एलआईयू नैनीताल से प्रभारी एसआईओ नानकमत्ता मैं तैनाती दी गई है.
  • दीपक सिंह को मुख्यमंत्री सुरक्षा से प्रभारी एसआईओ रुद्रप्रयाग भेजा गया.
  • देवराज नबियाल को एलआईयू नैनीताल से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी भेजा गया.
  • हेमंत कुमार भट्ट को एसआईओ चंपावत से प्रभारी आईएसओ चंपावत बनाया गया.
  • कन्हैयालाल को एलआईयू पौड़ी से प्रभारी एसआईओ पौड़ी बनाया गया.
  • विजेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री सुरक्षा से प्रभारी एसआईओ गोपेश्वर भेजा गया.
  • शैलेश राणा को एलआईयू देहरादून से प्रभारी एलआईयू टिहरी भेजा गया.
  • सर देव सिंह को राजभवन सुरक्षा से एसओटीएफ रूद्रपुर भेजा गया.
  • अनिल कुमार को एलआईयू बागेश्वर से प्रभारी एलआईयू बागेश्वर बनाया गया.
  • तजुमिल हुसैन को एलआईयू नैनीताल से प्रभारी एसआईओ हल्द्वानी भेजा गया.
  • वंदना जोशी को राजभवन सुरक्षा से विधानसभा और सचि विधानसभा और सचिवालय सुरक्षा के लिए तैनाती दी गई है.
  • देवेंद्र सिंह को एलआईयू उधम सिंह नगर से एलआईयू-2 उधम सिंह नगर की तैनाती दी गई है.
  • नरेंद्र कुमार शर्मा को राजभवन सुरक्षा से प्रभारी एसआईओ बाजपुर भेजा गया है.
  • स्मिता सिंह को राजभवन सुरक्षा से अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है.
  • राजेंद्र सिंह रावत को एलआईयू रुद्रप्रयाग से प्रभारी एलआईयू रुद्र प्रयाग बनाया गया.
  • संजय कुमार को एएसआईओ रामनगर से प्रभारी एसआईओ रामनगर बनाया गया.
  • शेर बहादुर को एलआईयू पिथौरागढ़ से प्रभारी एसआईओ धारचूला बनाया गया.
  • देवेंद्र सिंह नेगी को एलआईयू देहरादून से अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया.
  • रमेश सजवाण को एलआईयू टिहरी से एलआईयू देहरादून बनाया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.