ETV Bharat / state

देहरादून में कल निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, ट्रैफिक प्लान देख घर से निकलें

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 8:58 PM IST

9 अगस्त को समग्र शिक्षा उत्तराखंड देहरादून द्वारा राजधानी में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें करीब 5000 छात्र-छात्राओं, अभिवाहक और कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा. वहीं, 9 अगस्त को मुहर्रम जुलूस को देखते हुए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. ऐसे में राजधानी देहरादून की सड़कों पर निकलने से पहले रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें.

Muharram in Uttarakhand
उत्तराखंड में मुहर्रम मनाया गया

देहरादून: इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने का नाम मुहर्रम है. मुसलमानों के लिए ये सबसे पवित्र महीना होता है. इस महीने से इस्लाम का नया साल शुरू हो जाता है. मुहर्रम माह के 10वें दिन यानी 10 तारीख को रोज-ए-आशुरा कहा जाता है.

इस दिन को इस्लामिक कैलेंडर में बेहद अहम माना गया है, क्योंकि इसी दिन हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई. इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला में अपने 72 साथियों के साथ शहादत दी थी. इसलिए इस माह को गम के महीने के तौर पर मनाया जाता है और शिया मुसलमान ताजिया निकालते हैं. देहरादून में मुहर्रम जुलूस को देखते हुए रूट डायवर्जन के साथ नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में छिपा है महिला से अभद्रता करने वाला श्रीकांत त्यागी ! हरिद्वार-ऋषिकेश में मिली लोकेशन

जुलूस के ईसी रोड से प्रस्थान करने के दौरान ईसी रोड की ओर कोई ट्रैफिक नहीं आएगा. यूकेलिप्टस चौक, बेनी बाजार और सर्वे चौक से यातायात डायवर्ट किया जाएगा. जुलूस के सर्वे चौक पास करने पर ईसी रोड का यातायात सामान्य किया जाएगा और सर्वे चौक से परेड ग्राउंड की ओर कोई यातायात नहीं भेजा जाएगा. यातायात क्रॉस रोड से बुद्धा चौक होते हुए जाएगा.

परेड ग्राउंड पर रोजगार तिराहा, कॉन्वेन्ट तिराहा, लैंसडाउन चौक की ओर मुहर्रम का जुलूस जायेगा जिस दौरान जुलूस के सापेक्ष कोई भी यातायात नहीं भेजा जायेगा. यातायात सर्वे चौक की ओर भेजा जाएगा. जुलूस लैंसडाउन चौक से दर्शनलाल चौक जाने पर सर्वे चौक का यातायात सामान्य कर दिया जाएगा और लैंसडाउन-दर्शनलाल चौक की ओर कोई यातायात नहीं भेजा जाएगा.

दर्शनलाल चौक, तहसील चौक, इनामुल्ला बिल्डिंग की ओर जुलूस जाने पर जुलूस के पीछे कोई यातायात नहीं भेजा जाएगा. यातायात दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, दून चौक, द्रोण होटल कट की ओर भेजा जाएगा. इनामुल्ला बिल्डिंग पर जुलूस समाप्त होने पर सम्पूर्ण यातायात सामान्य कर दिया जाएगा.

तिरंगा यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट: 9 अगस्त को समग्र शिक्षा उत्तराखंड देहरादून द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें करीब 5000 छात्र-छात्राओं, अभिवाहक और कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा. तिरंगा यात्रा के दौरान यातायात प्लान किया गया है.

तिरंगा यात्रा सुबह 7:30 बजे गांधी पार्क से घंटाघर से यू-टर्न होकर धारा चौकी होते हुए ग्लोब चौक से अभिषेक टावर (पैसिफिक तिराहा) होकर कनक चौक से क्वालिटी चौक तक निकाली जाएगी. तिरंगा यात्रा के गांधी पार्क से प्रस्थान होने पर यातायात को ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहा से कनक चौक होते हुए दर्शनलाल चौक की ओर भेजा जाएगा.

ओरियंट चौक से घंटाघर की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जाएगा. तिरंगा यात्रा के घंटाघर से यू-टर्न करने पर घंटाघर से ओरियंट चौक जाने वाले यातायात को दर्शन लाल चौक की ओर भेजा जाएगा. तिरंगा यात्रा के ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहा की ओर जाने पर कनक चौक से ट्रैफिक को पैसिफिक तिराहा होते हुए बेनी बाजार की ओर भेजा जाएगा.

पैसिफिक तिराहा से कनक चौक ओरियंट की ओर तिरंगा यात्रा के पहुंचने पर कनक चौक से पैसिफिक तिराहा की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जाएगा और कनक चौक से ओरियंट चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जाएगा. तिरंगा यात्रा के ओरियंट चौक से गांधी पार्क पहुंचने पर सभी डायवर्ट प्वाइंट से यातायात को सामान्य किया जाएगा.

Last Updated : Aug 8, 2022, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.