कैंपटी फॉल जाने का है प्लान तो पढ़िए पूरी खबर, व्यापार मंडल ने किया है ये ऐलान

कैंपटी फॉल जाने का है प्लान तो पढ़िए पूरी खबर, व्यापार मंडल ने किया है ये ऐलान
Kempty Falls Mussoorie उद्योग व्यापार मंडल इकाई कैंपटी फॉल ने 17 नवंबर को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है. उनका यह धरना प्रदर्शन कैंपटी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाने के विरोध में है. इस दौरान व्यापार मंडल ने सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आह्वान किया है. जिसका असर पर्यटकों पर पड़ सकता है. Nagar Panchay Kempty Fall
मसूरीः हाल ही में मसूरी के पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल को नगर पंचायत बनाने की मंजूरी दी गई है, लेकिन स्थानीय लोग इसका विरोध पर उतर आए हैं. इतना ही नहीं उद्योग व्यापार मंडल इकाई कैंपटी फॉल ने कल यानी 17 अक्टूबर को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है. ऐसे में दुकानें बंद होने पर पर्यटकों को परेशानी हो सकती है.
दरअसल, हाल ही में धामी मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई थी. जिसमें टिहरी जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल क्षेत्र को विकसित करने और इसे नगर पंचायत बनाने की मंजूरी दी थी. जिसके बाद एक तरफ कई लोगों ने इसका स्वागत किया था. उनका कहना था कि कैंपटी क्षेत्र में पर्यटकों का दबाव बढ़ रहा है और यहां पर पार्किंग, ट्रैफिक समेत कई समस्याएं बढ़ रही है. ऐसे में व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए यह कदम जरूरी था.
वहीं, दूसरी तरफ अब कैंपटी क्षेत्र के ही स्थानीय लोगों ने सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया है. उन्होंने इसे पर्यटक स्थल के लिए नुकसानदायक बताया है. इतना ही नहीं गुरुवार को उद्योग व्यापार मंडल इकाई कैंपटी फॉल ने एक सूचना जारी की है. जिसमें उनका कहना है कि व्यापार मंडल और क्षेत्र के तमाम लोग इस फैसले का विरोध करते हैं. जिसको लेकर 17 नवंबर को कैंपटी फॉल में धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया है.
ये भी पढ़ेंः नगर पंचायत बनकर संवरेगा पर्यटक स्थल कैंपटी, वादा पूरा होने पर स्थानीय लोगों ने कहा- थैंक्यू सीएम साहब
उद्योग व्यापार मंडल इकाई कैंपटी फॉल ने अपने आधिकारिक पत्र से थानाध्यक्ष कैंपटी को सूचित किया है कि कल यानी शुक्रवार 17 नवंबर को कैंपटी फॉल को नगर पंचायत बनाने के फैसले के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा. इस दौरान व्यापार मंडल ने अपने सभी व्यापारियों से दुकान बंद रखने का भी आह्वान किया है. व्यापार मंडल इकाई कैंपटी फॉल के अध्यक्ष अशोक नौटियाल ने थाना अध्यक्ष कमेटी को लिखा है कि उनकी ओर से बंगलो की कांडी और कैंपटी क्षेत्र को नगर पंचायत न बनाने के लिए 6 नवंबर को टिहरी डीएम को भी एक ज्ञापन सौंपा जा चुका है.
