ETV Bharat / state

Uttarakhand Snowfall: मसूरी धनौल्टी रोड पर लगा लंबा जाम, बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे पर्यटक हुए परेशान

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 9:28 PM IST

वीकेंड पर उत्तराखंड में बर्फबारी का आनंद लेने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. इस दौरान मसूरी धनौल्टी रोड पर लंबा जाम लग गया. जिसकी वजह से पर्यटकों को घंटों परेशानी हुई. वहीं, जाम और पर्यटकों की परेशानी को देखते हुए सीओ मसूरी ने कहा जल्द स्पेशल ट्रैफिक पुलिस की तैनात की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

मसूरी: उत्तराखंड में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है. जिसे देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक देवभूमि के पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. वहीं, मसूरी और धनौल्टी में पर्यटक बड़ी संख्या में बर्फबारी का लुत्फ लेने पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से मसूरी धनौल्टी रोड पर लंबा जाम लगा है. जाम की वजह से पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटकों की परेशानी और जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने स्पेशल ट्रैफिक पुलिस की जल्द तैनाती करने का फैसला लिया है.

मसूरी और आसपास के क्षेत्र में हुई बर्फबारी का दीदार करने के लिए शनिवार को भारी संख्या में पर्यटक मसूरी और धनौल्टी पहुंचे और बर्फबारी का जमकर आनंद लिया, लेकिन वाहनों की भारी संख्या के कारण कई जगहों पर लंबा जाम लग गया. जिससे पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मसूरी के बुरासखंडा सुवाखोली में पर्यटकों को काफी देर जाम में फंसे रहना पड़ा.

पर्यटक शमशेर सिंह ने कहा वह दिल्ली से सीधा मसूरी होते हुए धनौल्टी पहुंचे, लेकिन यहां पर लगे जाम के कारण उनका पूरा टूर खराब हो गया. वह करीब 2 से 3 घंटे तक वह जाम में फंसे रहे. जिससे वह बर्फबारी का आनंद नहीं उठा पाए. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को जाम के झाम से निपटने के लिए कोई ठोस रणनीति बनानी चाहिए. ताकि दूर दराज से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand weather: उत्तराखंड में सर्दी का सितम, इन तीन जिलों में होगी बारिश बर्फबारी

वहीं, पंजाब से आए हरमिंदर सिंह ने कहा वह मसूरी और धनौल्टी में बर्फबारी का आनंद लेने आए थे, लेकिन वापस लौटते समय उनको जाम से दो चार होना पड़ा. कई घंटे जाम में फंसने के बाद वह मसूरी पहुंचे. जिससे उनको और उनके परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा मसूरी और धनौल्टी एक पर्यटन नगरी है. ऐसे में सरकार और प्रशासन को यहां पर यातायात व्यवस्थित किए जाने को लेकर कार्य किया जाना चाहिए.

सीओ मसूरी नीरज सेमवाल ने कहा बर्फबारी के बाद मसूरी और धनौल्टी रोड पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण कुछ समय के लिए कुछ जगहों पर जाम लगा है. जिसको स्थानीय लोगों और पुलिस ने कुछ समय बाद खुलवा दिया गया था. उन्होंने कहा कुछ बड़ी बसों के आने के कारण जाम की स्थिति पैदा हुई है. आने वाले कुछ दिनों में मसूरी धनौल्टी मार्ग में स्पेशल ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाएगी, ताकि जाम की समस्या ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.