ETV Bharat / state

टोक्यो ओलंपिक शूटिंग कोच सुभाष राणा का मसूरी में हुआ जोरदार स्वागत

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 2:00 PM IST

टोक्यो पैरा ओलंपिक के निशानेबाजी के कोच सुभाष राणा का मसूरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें निखारने की जरूरत है.

mussoorie news
मसूरी में सुभाष राणा का जोरदार स्वागत.

मसूरी: निशानेबाजी में 5 पदकों के साथ देश का गौरव बढ़ाने वाले टोक्यो पैरा ओलंपिक के निशानेबाजी के कोच सुभाष राणा का मसूरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सुभाष राणा ने कहा कि युवा नशे से दूर रहें और अगर नशे से दूर नहीं रह सकते तो अपने अंदर देशभक्ति का नशा करें जो उनके भविष्य में प्रत्येक क्षण काम आएगा.

निशानेबाजी के कोच सुभाष राणा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनकी टीम के द्वारा ओलंपिक में 5 मेडल जीतने के बाद काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनको 3 से 4 घंटे का समय दिया गया और सभी खिलाड़ियों के एक-एक करके वार्ता की व उनके अनुभवों को जाना. प्रधानमंत्री के साथ संवाद खिलाडियों के लिए भी खास पल था. सुभाष राणा ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहें और अगर नशे से दूर नहीं रह सकते तो अपने अंदर देशभक्ति का नशा करें जो उनके भविष्य में प्रत्येक क्षण काम आएगा. सुभाष राणा ने युवाओं धैर्य रखने का भी संदेश दिया.

कोच सुभाष राणा का मसूरी में हुआ जोरदार स्वागत.

पढ़ें-जॉलीग्रांट के नये टर्मिनल भवन का आज होगा लोकार्पण, जानें क्या है खासियत

उन्होंने कहा कि अमूमन देखा जाता है कि आजकल युवा अपने भविष्य को लेकर लक्ष्य निर्धारित नहीं कर रहे हैं, वह लक्ष्य अगर निर्धारित हो तो सफलता आसानी से मिल सकती है, जिसके लिए युवा धैर्य रखें. उन्होंने कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं ऐसे में किसी व्यक्ति को हार नहीं माननी चाहिए और धैर्य का परिचय देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह खुद पहाड़ से हैं और पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रतिभाओं को निखारने के लिये उनको सही प्लेटफार्म देने के साथ ही गाइडलाइन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर पहाड के खिलाडियों को सरकार की ओर से मदद मिल जाए तो वह भी देश में नाम हासिल कर सकते हैं.

पढ़ें-ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण से खतरे में मरोड़ा गांव, मकानों में पड़ी दरारें

उत्तराखंड की खेल नीति तैयार हो रही है, उनको पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में प्रदेश की खेल नीति काफी प्रभावी होगी. साथ ही खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि राजनीति में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है अगर पार्टी उनको चुनाव मैदान में उतारेगी तो वह उसके लिए तैयार हैं.

Last Updated : Oct 8, 2021, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.