ETV Bharat / state

रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार, उत्तराखंड में आसमान छू रहे सब्जी और राशन के दाम

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 8:06 AM IST

Updated : Jan 16, 2022, 8:50 AM IST

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पड़ने के कारण सब्जियों की आवक कम हो गई है. इस कारण बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. यही कारण है कि अन्य राज्यों से देहरादून मंडी में इनकी नॉन सीजनल सब्जी की आवक के कारण इनके रेट काफी ज्यादा हैं.

Vegetables prices in dehradun mandi
आसमान छू रहे सब्जी और राशन के दाम

देहरादून: दिनोंदिन बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है. फल, सब्जी और खाद्यान्न की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. जिससे गृहणियों के किचन का बजट गड़बड़ा गया है. आलम ये है कि टमाटर से लेकर प्याज, हरी मिर्च, धनिया, आलू की कीमतें रोजाना बढ़ रही है. इससे गृहणियों को रोज अपने परिवार के लिए इन्हें खरीद पाना अब मुश्किल होता जा रहा है. वहीं, फल और खाद्यान्न की वस्तुओं खरीदने के लिए भी आम लोगों को कई बार सोचना पड़ रहा है.वहीं, सब्जिया पकाने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है, वो है तेल. ऐसे में आज सरसों का तेल भी 150 से 240 लीटर बिक रहा है जबकि, बाजार में रिफाइंड तेल 140 से 230 लीटर बिक रहा है.

पढ़ें- Uttarakhand Weather Report: पहाड़ों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मैदानों में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन

उधर, कुछ नॉन सीजनल सब्जियां भी अन्य राज्यों से देहरादून मंडी पहुंच रही हैं. इस कारण इन सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं. आज (शनिवार, 15 जनवरी) को सब्जी का जायका बढ़ाने वाला टमाटर देहरादून मंडी में 20-30 रुपये और फुटकर में 30-40 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, मशरूम मंडी में 100 रुपए और फुटकर में 120 रुपए में बिक रहा है. जबकि, भिंडी मंडी में 100 और फुटकर में 120 रुपए किलो बिक रही है.

आइए जानते हैं आज बाजारों में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम-

Vegetables prices in dehradun mandi
सब्जियों के दाम
Vegetables prices in dehradun mandi
फलों के दाम.
Vegetables prices in dehradun mandi
खाद्यान्न के दाम.
Last Updated : Jan 16, 2022, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.