ETV Bharat / state

UTTARAKHAND WEATHER: कुमाऊं के 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 7:06 AM IST

मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) को प्रदेश के 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert in Uttarakhand) जारी किया है. नदी-नालों के किनारे और पर्वतीय क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों से से दूर रहने की सलाह दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है. गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) को भी प्रदेश के 3 जिले बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी (Heavy Rain in uttarakhand) जारी की है. इसके अलावा जिले के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. साथ ही नदी-नालों के किनारे और पर्वतीय क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों से से दूर रहने की सलाह दी गई है.

पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश और भूस्खलन के कारण सबसे ज्यादा कुमाऊं मंडल प्रभावित हुआ है. सोमवार को भी कुमाऊं में हल्की बारिश ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई. आज मौसम विभाग ने कुमाऊं के ही बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert in Uttarakhand) जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः मदमहेश्वर घाटी में मिला दिल के आकार वाला ताल, आप देखेंगे तो कहेंगे...अरे वाह !

मौसम विभाग के मुताबिक, आज आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की के मध्यम बौछार की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 24°C के लगभग रहेगा. वहीं, देहरादून में आज अधिकतम तापमान 33°C रहेगा. बीते 24 में बारिश की बात करें तो बागेश्वर के सामा, लोहरखेत, कपकोट में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके बाद उत्तरकाशी के भटवाड़ी और देहरादून के त्यूणी में बारिश ज्यादा हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.