ETV Bharat / state

कहर बरपाने के बाद भी उत्तराखंड में थमी नहीं बारिश, आज भी रहें सतर्क

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 9:54 AM IST

मौसम विभाग के मुताबिक आज भी पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लेकिन आज मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

uttarakhand
उत्तराखंड मौसम

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश ने जमकर कहर (heavy rain in uttarakhand) बरपाया है. बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण प्रदेश में 7 लोगों की मौत हुई है. 12 लोग घायल हुए हैं. इन घटनाओं में 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक (Uttarakhand Meteorological Department) आज भी पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लेकिन आज मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

गौर हो कि उत्तराखंड में मौसम (Uttarakhand weather) का मिजाज तल्ख है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछार की संभावना (Rain in Uttarakhand ) जताई है. मौसम विभाग ने आज कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है. आंशिक तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और नदियों का जलस्तर उफान पर है. ऐसे में नदी नालों के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.
पढ़ें-भोपाल पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल

देहरादून का मौसमः देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में बादल गरज सकते हैं. वहीं, तापमान (Today temperature in Uttarakhand) की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.

uttarakhand
उत्तराखंड के शहरों का तापमान.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.