ETV Bharat / state

देहरादून समेत इन 6 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 6:53 AM IST

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपदों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान (Alert of rain in Uttarakhand) जताया गया है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

today uttarakhand weather report
मौसम अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange alert in Uttarakhand) जारी किया है. इसके अलावा राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपदों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके लिए येलो अलर्ट (yellow alert in uttarakhand) जारी हुआ है.

भारी बारिश की वजह से संवेदनशील स्थानों पर मध्यम से बड़े भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों में अवरोध का अनुमान है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होगी. निचले इलाकों में जलजमाव होने की संभावना है. पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राज्य की कई नदियों में जलस्तर बढ़ा गया है.
पढ़ें - शराबियों का हुआ यमराज से सामना! किस्मत अच्छी थी जो बच गए, देखें वीडियो

कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर या आस-पास पहुंच गया है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमाान 24°C के लगभग रहेगा. राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 24°C के करीब रहेगा.

today uttarakhand weather report
तापमान

येलो अलर्ट क्या होता है?: येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए निर्देश दिए जाते है. यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है. क्योंकि कोई भी दिक्कत आ सकती है. येलो अलर्ट अनुसार, मौसम अधिक खराब हो सकता है, इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए.

ऑरेंज अलर्ट क्या होता है?: ऑरेंज अलर्ट का अर्थ यह है कि खतरे की पूरी संभावना हैं आप तैयार रहें. मौसम विभाग गंभीर स्थिति के लिए इसको जारी करता है. इससे निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने को कहा जाता है. ऑरेंज अलर्ट जारी होने पर लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने के लिये कहा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.