ETV Bharat / state

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा तापमान, दिन में घर से निकलना हुआ मुश्किल

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 6:53 AM IST

उत्तराखंड में मार्च के अंतिम सप्ताह में गर्मी का लगातार प्रकोप बढ़ रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में अब भी सुबह-शाम हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है. प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में दिन में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

today uttarakhand weather report
उत्तराखंड मौसम

देहरादून: उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में आज मौसम शुष्क रहेगा. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से आज कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. लगातार चढ़ रहे पारे से लोग बेहाल हो रहे हैं. यही नहीं, दिन में तो चटक धूप के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, आज गुरुवार को भी गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि, पर्वतीय इलाकों में अभी भी सुबह-शाम गुलाबी ठंड बरकरार है.

राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां कई मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन तापमान में और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है. गर्मी बढ़ते पानी की खपत बढ़ी है, तो वहीं राज्य विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है. कहीं पानी के लो प्रेशर से लोग परेशान हैं, तो कहीं जलापूर्ति बाधित होने की शिकायतें आने लगी हैं. ज्यादातर क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का समय भी घटने से लोग परेशान हैं. हालांकि, जल संस्थान और पेयजल निगम की ओर से आपूर्ति सुचारू रखने का दावा किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर व्यवस्था हांफने लगी हैं.

today uttarakhand weather report
प्रदेश में ऐसा रहेगा तापमान.
पढ़ें- अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ विस. का सत्र, 21,117 करोड़ का बजट हुआ पास

प्रदेश में तापमान: देहरादून में आज अधिकतम तापमान 35.4°C और सबसे न्यूनतम तापमान 16.7°C रहेगा. इसके अलावा पंतनगर में आज अधिकतम तापमान 34.4°C और न्यूनतम तापमान 16°C रहने के आसार हैं. वहीं, मसूरी में आज अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 9°C रहने के आसार हैं. वहीं, नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 12°C रहने के आसार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.